Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • वोडाफोन दे रहा है स्पेशल ऑफर, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा, पढ़िए कैसे..

वोडाफोन दे रहा है स्पेशल ऑफर, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा, पढ़िए कैसे..

रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए वोडफोन भी मैदान में कूद चुका है. इसके लिए वोडाफोन ने यूजर के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ इंटरनेट डेटा भी मिलेगा.

vodafone, new offer, unlimited call, data, unlimited, jio, reliance jio, vodafone plans, vodafone internet, vodafone new plan, vodafone pack, vodafone offer, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 11:44:08 IST
नई दिल्ली. रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए वोडफोन भी मैदान में कूद चुका है. इसके लिए वोडाफोन ने यूजर के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ इंटरनेट डेटा भी मिलेगा.
 
वोडाफोन यूजर को इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल्स के साथ 3GB 3G इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. इसकी वैधता 28 दिनों की होगी. इस ऑफर को लेने के लिए यूजर्स को 449 रूपये का रिचार्ज कराना होगा.  रिचार्ज करने के 4 घंटे के बाद यह प्लान यूजर के फॉन पर एक्टिवेट हो जाएगा. 
 
यह ऑफर सिर्फ चुनिंदा वोडाफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इस ऑफर का लाभ सिर्फ वही यूजर्स उठा सकते हैं, जिनके पास वोडाफोन की तरफ से इस ऑफर का एसएमएस आया हो.
 
बता दें कि यह ऑफर केवल 8 नवंबर तक ही वैध रहेगा.

Tags