Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हुए रखें इन 5 बातों का ध्यान

सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हुए रखें इन 5 बातों का ध्यान

अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई महंगा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट बीच में आ जाता है. ऐसे में आप उसी फोन का सेकेंड हैंड मॉडल बेहद सस्ते में भी खरीद सकते हैं. इसमें आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

smart phone, second hand smartphone, second hand smartphone guide, tech news, hindi tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 13:45:38 IST

नई दिल्ली. अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई महंगा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट बीच में आ जाता है. ऐसे में आप उसी फोन का सेकेंड हैंड मॉडल बेहद सस्ते में भी खरीद सकते हैं. इसमें आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

यहां हम ऐसी 5 बातों का ज़िक्र करने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हुए रखना चाहिए.

1. फोन की कंडीशन

सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हुए आपको सबसे पहले फोन की कंडीशन के ऊपर ध्यान देना चाहिए. इसमें सिर्फ फोन को बाहर से देखना ही नहीं शामिल है. फोन की कंडीशन जांचते वक़्त हेडफोन जैक, चार्जिंग स्लॉट आदि को भी चेक करना चाहिए. ऐसा करने से आप पैसे बर्बाद करने से बच सकते हैं.

2. टचस्क्रीन की जांच

सेकेंड हैंड फोन खरीदते हुए सबसे ज्यादा ध्यान टचस्क्रीन का रखना चाहिए. इसके लिए आप पूरी स्क्रीन पर उंगली फिरा कर जांच करें. साथ ही टाइपिंग करके भी जांचना ना भूलें. अगर फोन की स्क्रीन में कोई तिक्कत होगी तो टाइपिंग के दौरान जरूर पकड़ में आ जायेगी.

3. अब्रॉड से ना खरीदें 

सेकेंड हैंड स्मार्फोन खरीदते वक़्त यह ध्यान रखें कि अब्रॉड से कोई फोन लें क्योंकि ऐसे में आपको फोन पर गॉरन्टी नहीं मिलेगी. ऐसा भी हो सकता है बाहर से खरीदे फोन पर आपको अपने देश में कम्पनी सर्विस ही ना दे. ऐसे में आपके पैसे फंस सकते  हैं. 

4. बिल लें जरूर

सेकेंड हैंड फोन खरीदते वक़्त फोन का बिल जरूर लें. बिना बिल के कोई स्मार्टफोन ना लें. ऐसे में आपको चोरी का फोन बेचे जाने की आशंका होती है. इसके अलावा फोन के साथ आने वाले चार्जर और ईयरफोन को लेना ना भूलें.

5. वारंटी का ध्यान रखें

सेकेंड हैंड स्मार्टफोन लेते हुए फोन की वारंटी कब खत्म हो रही है इस बात का ध्यान रखें. अक्सर लोग फोन साल भर से पहले ही बदल लेते हैं. उस स्थिति में फोन की वारंटी का पता करना ना भूलें.

Tags