Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जल्द आने वाला है iPhone 7 का नया कलर वेरिएंट, बन जाएगा आपका भी फेवरेट

जल्द आने वाला है iPhone 7 का नया कलर वेरिएंट, बन जाएगा आपका भी फेवरेट

इस साल एप्पल ने आईफोन 7 को लॉन्च करते वक़्त जेट ब्लैक और मैट ब्लैक नाम के नये कलर वेरिएंट पेश किया थे. अब आईफोन 7 का एक और नया कलर वेरिएंट लॉन्च होने वाला है.

iphone, iphone 7 plus, iphone new color variant, iphone 7 jet white, india news, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 14:37:24 IST

नई दिल्ली. इस साल एप्पल ने आईफोन 7 को लॉन्च करते वक़्त जेट ब्लैक और मैट ब्लैक नाम के नये कलर वेरिएंट पेश किये थे. अब आईफोन 7 का एक और नया कलर वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. 

यह नया कलर वेरिएंट आईफोन 7 और 7 प्लस दोनों में मिलेगा और लोगों को खासा पसंद भी आएगा. दरअसल यह एक सफेद रंग का आईफोन 7 होगा जिसे कम्पनी ने जेट वाइट नाम दिया है. इस बारे में जानकारी एक चीनी वेबसाइट से मिली है. अभी इसके बारे में इस से ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Inkhabar

लोगों को इस कलर वेरिएंट का इंतज़ार इसलिए भी था क्योंकि इस पर पड़ने वाले उंगलियों के निशान आसानी से दिखाई नहीं देंगे. एप्पल की ओर से लांच किये गए जेट ब्लैक वेरिएंट फिंगरप्रिंट के मामले में एक मैगनेट साबित हुआ था. 

ऐसी उम्मीद है कि इस कलर वेरिएंट को एप्पल अगले साल ही लेकर आएगा.


 

Tags