Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 4100mah की दमदार बैटरी के साथ लांच हुआ Asus का Zenfone 3 Max

4100mah की दमदार बैटरी के साथ लांच हुआ Asus का Zenfone 3 Max

आज असूस ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में जेनफोन 3 मैक्स लॉन्च कर दिया. डिस्प्ले के साइज़ पर आधारित इस फोन के दो वेरिएंट कम्पनी ने लॉन्च किये हैं. जो कि 12,999 और 17,999 में उपलब्ध होंगे.

asus, zenphone,  Zenfon 3 Max, tech news, hindi tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2016 12:45:10 IST

नई दिल्ली. आज असूस ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में जेनफोन 3 मैक्स लॉन्च कर दिया. डिस्प्ले के साइज़ पर आधारित इस फोन के दो वेरिएंट कम्पनी ने लॉन्च किये हैं. जो कि 12,999 और 17,999  में उपलब्ध होंगे.

असूस का यह फोन मेटल यूनिबॉडी में और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी होगी, जो कि 4100  एमएएच की है. कम्पनी का दावा है कि इस बैटरी से यह फोन 38 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 17 घंटे का टॉकटाइम उपलब्ध कराएगा.

 5.5 इंच स्क्रीन साइज़ वाले वेरिएंट में आपको फुल एचडी डिस्प्ले, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ मिलेगा. इसमें रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. वहीं 5.2 इंच स्क्रीन डिस्प्ले वाले मॉडल में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Tags