Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • शाओमी ने लॉन्च किया पिस्टन 3 प्रो ईयरफोन, जानें इसकी कीमत और सभी फीचर्स

शाओमी ने लॉन्च किया पिस्टन 3 प्रो ईयरफोन, जानें इसकी कीमत और सभी फीचर्स

नई दिल्ली. चीनी कंपनी शाओमी के हर प्रोडक्ट को खासा पसंद किया जाता है. जिसके चलते कंपनी आए दिन नए प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है. हाल ही शाओमी ने अपनी पिस्टन सीरीज में नया इन-ईयर हेडफोन पिस्टन 3 प्रो लॉन्च किया है.    चीन में इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी […]

Xiaomi,  Piston 3 Pro, Earphones , China, Chinese company, New Product, Tech News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2016 14:55:38 IST
नई दिल्ली. चीनी कंपनी शाओमी के हर प्रोडक्ट को खासा पसंद किया जाता है. जिसके चलते कंपनी आए दिन नए प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है. हाल ही शाओमी ने अपनी पिस्टन सीरीज में नया इन-ईयर हेडफोन पिस्टन 3 प्रो लॉन्च किया है. 
 
चीन में इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने अभी दूसरे देशों में इस हेडफोन को लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी का दावा है कि इस ईयर फोन को भरोसेमंद माना जा सकता है.
 
शाओमी पिस्टन 3 प्रो ईयरफोन की कीमत करीब 1,500 रुपए (149 चीनी युआन) होगी. इस ईयर फोन की खास बात यह है कि इन्हें चार अलग-अलग साइज के ईयर प्लग के साथ बेचा जाएगा.
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ईयरफोन में एक सीएनसी डायमंड कट एल्युमिनियम साउंड चैंबर है जो एक सर्फेस और एक सीडी पैटर्न की तरह बने डिजाइन से लैस है. 
 
इसके साथ ही प्ले, पॉज और ट्रैक बदलने के लिए तीन कंट्रोल बटन होंगे और 1.25 मीटर का वायर होगा,  जिसमें  मैट फिनिशिंग होगी.  इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक है, जिसके साथ तीन सिलिकॉन ईयर बड्स और ट्रेवल बैग भी मिलेगा. इसका वजन करीब 17 ग्राम का होगा.
 
गौरतलब है कि भारत में कंपनी ने 2014 में पिस्टन इन-ईयर हेडफोन लॉन्च किया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन फिलहाल इस नए ईयरफोन के भारत में आने की कोई जानकारी नहीं है.

Tags