Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • काम कर रहे ATM की है तलाश? सोशल मीडिया करेगा मदद

काम कर रहे ATM की है तलाश? सोशल मीडिया करेगा मदद

सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद अगर आप भी कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं तो जरूर आपको तलाश होगी एक चालू एटीएम की. गौरतलब है कि इस दौरान कई एटीएम मशीनों पर नो कैश का बोर्ड और लम्बी कतारें देखी जा सकती हैं.

500 Rs Note, 2000 Rs Note, ATM, Cash, Narendra Modi, India, tech news, hindi tech news, gadget news, mobile news
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2016 12:56:29 IST

नई दिल्ली. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद अगर आप भी कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं तो जरूर आपको तलाश होगी एक चालू एटीएम की. गौरतलब है कि इस दौरान कई एटीएम मशीनों पर नो कैश का बोर्ड और लम्बी कतारें देखी जा सकती हैं. 

लेकिन एक नई कहावत के मुताबिक़ जिसका कोई नहीं होता उसका इंटरनेट होता है. इसका मतलब है कि एक चालू एटीएम को खोजने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हैं. 

दरअसल काम कर रहे एटीएम को ढूंढने के लिए क्राउडसोर्सिंग इन्फोर्मेशन के लिहाज से सोशल मीडिया शायद सबसे बेहतर टूल है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग आपको एक दूसरे की मदद करते दिख जाएंगे. इससे पहले चेन्नई में बाढ़ के समय खाना बांटने और दूसरी मदद के लिए सोशल मीडिया इस तरह से इस्तेमाल होता देखा जा चुका है.

अब जब समस्या आउट ऑफ़ कैश हो जाने की है तो भी लोग मदद के लिए तैयार दिख रहे हैं. इसके लिए आप ट्विटर और फेसबुक और #WorkingATMs, #ATMsWithCash, and #ATMsNearYou जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके  अलावा एक तरीका क्राउडसोर्सिंग वेबसाइट है. इसका एक उदाहरण ATM Search है. इन तरीकों से आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि एटीएम कहां-कहां काम कर रहे हैं.

Tags