Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Huawei ने लॉन्च किया डुअल रियर कैमरा वाला मेट 9 प्रो स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Huawei ने लॉन्च किया डुअल रियर कैमरा वाला मेट 9 प्रो स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता हुवावे टेक्नोलॉजीज ने इसी महीने मेट 9 और पोर्शा डिजाइन मेट 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. जिसके बाद अब कंपनी मेट 9 सीरीज का तीसरा और प्रीमियम वेरिएंट मेट 9 प्रो चीन में लॉन्च कर दिया है. हुवावे मेट 9 प्रो डुअल रियर कैमरा के साथ आता है.

huawei, huawei mate 9 pro, smart phone, leica dual camera setup, Price, specifications, smartphone, China, huawei mate 9, dual camera, dual rear camera, dual rear camera smartphone
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2016 17:06:17 IST
नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता हुवावे टेक्नोलॉजीज ने इसी महीने मेट 9 और पोर्शा डिजाइन मेट 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. जिसके बाद अब कंपनी मेट 9 सीरीज का तीसरा और प्रीमियम वेरिएंट मेट 9 प्रो चीन में लॉन्च कर दिया है. हुवावे मेट 9 प्रो डुअल रियर कैमरा के साथ आता है.
 
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसकी डिजाइन समेत कुछ फीचर्स पोर्शा डिजाइन मेट 9 स्मार्टफोन की तरह ही है. हुवावे मेट 9 प्रो में 5.5 इंच क्वाडएचडी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है. फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर है. फोन डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आएगा. 
 
कलर
यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है. इसमें 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है. कलर की बात की जाए यह फोन स्पेस ग्रे, मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, मोचा ब्राउन और सेरेमिक व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा.
 
कीमत
4GB रैम के साथ हुवावे मेट 9 प्रो में 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. 4GB रैम के वेरिएंट की कीमत करीब 46500 रूपये और 6GB वेरिएंट की कीमत करीब 52500 रूपये है.

Tags