Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp पर आ गया वीडियो कॉलिंग का फीचर, स्लो इंटरनेट पर भी करेगा काम

WhatsApp पर आ गया वीडियो कॉलिंग का फीचर, स्लो इंटरनेट पर भी करेगा काम

लोकप्रय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फीचर की शरूआत भारत में हो चुकी है. दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप की तरह इसमें भी कॉलिंग के पैसे नहीं लगेंगे. व्हाट्सऐप से वीडियो कॉलिंग करने पर सिर्फ यूजर का डेटा बैलेंस ही कटेगा. व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फीचर अब लो कनेक्टिविटी पर भी इस्तेमाल में लिया जा सकेगा.

WhatsApp, whatsapp video calling, whatsapp ios gif support, WhatsApp for iOS, whatsapp gif support, new calling feature, slow internet connectivity, calling feature, Android, iOS, TECH
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 11:27:02 IST
नई दिल्ली. लोकप्रय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फीचर की शरूआत भारत में हो चुकी है. दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप की तरह इसमें भी कॉलिंग के पैसे नहीं लगेंगे. व्हाट्सऐप से वीडियो कॉलिंग करने पर सिर्फ यूजर का डेटा बैलेंस ही कटेगा. व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फीचर अब लो कनेक्टिविटी पर भी इस्तेमाल में लिया जा सकेगा.
 
 
फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप के मुताबिक इस नए वीडियो कॉलिंग फीचर को भारत के हिसाब से काम करने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है.  भारत में अधिकतर जगहों पर खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी है. जिसके चलते इस वीडियो कॉलिंग फीचर को खराब इंटरनेट कनेक्शन होने के बावजूद भी काम में लिया जा सकेगा.
 
 
सिर्फ कॉल बटन दबाना होगा
इस फीचर में यूजर्स को फ्रंट कैमरा से रियर कैमरा और कॉल म्‍यूट करने का विकल्प भी दिया गया है. व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को सिर्फ कॉल बटन दबाना होगा और फिर ‘वॉयस’ और ‘वीडियो’ ऑप्शन में से एक का चयन करना होगा. मिस्‍ड कॉल आने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा.
 
 
बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को पिछले महीने एंड्रॉइड और विंडोज बीटा ऐप के चुनिंदा यूजर के लिए जारी किया था. व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप का नया वर्जन अपडेट करना होगा.

Tags