Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Google की इस ऐप के साथ अपनी पुरानी फोटो को बनायें डिजिटल

Google की इस ऐप के साथ अपनी पुरानी फोटो को बनायें डिजिटल

कभी ना कभी आपने अपनी पुरानी तस्वीरों को डिजिटली शेयर करना जरूर चाहा होगा लेकिन फोन के कैमरे से तस्वीरों की तस्वीर खींचने के बाद उनमे से वह लुक और फील खत्म हो जाती है जो कि वक ओरिजनल प्रिंटेड तस्वीर में होती है.

Google, PhotoScan, Apps, Apple, Android, Google Photos, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2016 14:12:26 IST

नई दिल्ली. कभी ना कभी आपने अपनी पुरानी तस्वीरों को डिजिटली शेयर करना जरूर चाहा होगा लेकिन फोन के कैमरे से तस्वीरों की तस्वीर खींचने के बाद उनमे से वह लुक और फील खत्म हो जाती है जो कि वक ओरिजनल प्रिंटेड तस्वीर में होती है. 

इस समस्या को दूर करने के लिए गूगल फोटो स्कैन एप्प ले आया है. इस ऐप के जरिये आप अपने फोन से भी अच्छी क्वालिटी में तस्वीरों को स्कैन कर पाएंगे. इस ऐप को गूगल ने ख़ास फोटो को डिजिटाइज करने के लिए बनाया है. 

इस ऐप के जरिये फेड हो चुकी तस्वीरों को दोबारा पुरानी लुक भी दी जा सकेगी. अगर आपकी पुरानी तस्वीर किनारों से खराब हो गयी है तो उसे भी यह ऐप ठीक कर देगा. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. 

Tags