Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ट्विटर लाया स्नैपचैट जैसा फीचर, अब QR कोड से ढूंढिए दोस्त

ट्विटर लाया स्नैपचैट जैसा फीचर, अब QR कोड से ढूंढिए दोस्त

आज कल हर एक सोशल मीडिया प्लटफॉर्म स्नैपचैट का फीचर कॉपी करने में लगा है और इसमें ताज़ा नाम ट्विटर का है. दरअसल ट्विटर ने स्नैपचैट की तरह क्यूआर कोड के जरिये दोस्तों को तलाशने का फीचर लॉन्च किया है.

Twitter QR Code Support, Twitter, Apps, Android, Apple, Social, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2016 17:20:12 IST

नई दिल्ली. आज कल हर एक सोशल मीडिया प्लटफॉर्म स्नैपचैट का फीचर कॉपी करने में लगा है और इसमें ताज़ा नाम ट्विटर का है. दरअसल ट्विटर ने स्नैपचैट की तरह क्यूआर कोड के जरिये दोस्तों को तलाशने का फीचर लॉन्च किया है. 

इस फीचर के जरिये दूसरे यूजर का ट्विटर अकॉउंट फॉलो करना आसान हो जायेगा. यह फीचर ट्विटर की ऐप में मिलेगा. यह उसके आईओएस और एंड्राइड दोनों ऐप पर मिलेगा. इसके लिए आपको  क्यूआर कोड के ऑप्शन पर क्लिक कर कैमरे से उसे स्कैन करना होगा.

इसके अलावा आप माय  क्यूआर कोड पर क्लिक कर आप अपने ट्विटर अकाउंट का  क्यूआर कोड भी देख पाएंगे. इस  क्यूआर कोड को शेयर कर आप अन्यों को खुद को फॉलो करने के लिए इनवाइट कर पाएंगे. इससे पहले प्रोफाइल सेटिंग में जाकर  क्यूआर कोड विकल्प को चुनना ना भूलें.

Tags