Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 2000 के इस खास नम्बर के नोट को ebay बेच रहा है डेढ़ लाख रुपए में

2000 के इस खास नम्बर के नोट को ebay बेच रहा है डेढ़ लाख रुपए में

जहां पूरे देश में नोटबंदी के चलते लोगों को नोटों के लिए बैंक में लंबी लाइनो में लगना पड़ रहा है. वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट ebay.in पर 2000 के नोटों को 60000 से 1.5 लाख रुपए में बेच जा रहा है. इस नोट की खास बात है यह 786 नंबर, जो इस्लाम धर्म में बेहद पवित्र और भाग्यशाली माना जाता है.

Ebay, E-commerce,2000 rs new note,Currency Ban, Note ban, 786 number, demonetization, ebay india, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2016 18:04:02 IST
नई दिल्ली. जहां पूरे देश में नोटबंदी के चलते लोगों को नोटों के लिए बैंक में लंबी लाइनो में लगना पड़ रहा है. वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट ebay.in पर 2000 के नोटों को 60000 से 1.5 लाख रुपए में बेच जा रहा है. इस नोट की खास बात है यह 786 नंबर, जो इस्लाम धर्म में बेहद पवित्र और भाग्यशाली माना जाता है.
 
इस वेबसाइट पर सिर्फ 2000 का नोट ही नहीं बल्कि भारतीय करेंसी कई पुराने नोट भी उपलब्ध है. यहां तक इन नोटों में बैन हुए 500 और 1000 के नोट भी शामिल हैं.
 
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक ईबे इंडिया ने बताया कि वो एक स्वतंत्र ऑनलाइन मार्केटप्लेस और मध्यस्त के तौर पर काम करता है इसलिए उसका स्वतंत्र विक्रेता पर कोई नियंत्रण नहीं रहता है. हालांकि कंपनी ने कहा कि वह किसी भी कानूनी पचड़े में फंसने से पहले इस लिस्टिंग को साइट से हटा देगी.
 
यह पहली बार नहीं है जब ईबे पर इस तरह भारतीय करेंसी को बेचा जा रहा है. इससे पहले भी 1, 10, 20 व अन्य मूल्यवर्ग के नोट बेचने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. जिसके चलते पिछले साल जुलाई में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने ईबे सहित कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस को यूनीक नंबर वाली करंसी बेचने के लिए नोटिस जारी किया था. 
 
पहले भी बिक चुके है कई नोट
नवंबर में भी कई लोगों ने 1 रुपए के नोटों की नई सीरीज को 100 गुना दामों तक में बेचा है. इसी तरह ईबे पर 20 रुपए के तीन नोट 900 रुपये तक में और ‘786’ नंबर की सीरीज वाले 50 रुपए का एक नोट 5000 रुपए तक में ऑफर किए गए हैं.

Tags