Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio का बड़ा धमाका, 83 पैसे में मिलेगा 1GB इंटरनेट डेटा !

Jio का बड़ा धमाका, 83 पैसे में मिलेगा 1GB इंटरनेट डेटा !

रिलांयस जीओ ने लोगों को मुफ्त इंटरनेट डेटा और फ्री वॉयस कॉलिंग की सौगात देकर टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया था. अब जिओ वेलकम ऑफर के बाद जल्द ही नया प्लान लॉन्च करने जा रहा है. नए प्लान के तहत फाइबर इंटरनेट प्लान की शुरुआत की जाएगी. जिसमें कंपनी यूजर्स को 83 पैसे में 1GB डेटा देगी.

reliance jio, jio, one gb internet data, internet data, internet, one gb data in 83 paisa, broadband internet, broadband
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2016 13:09:50 IST
नई दिल्ली. रिलांयस जीओ ने लोगों को मुफ्त इंटरनेट डेटा और फ्री वॉयस कॉलिंग की सौगात देकर टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया था. अब जिओ वेलकम ऑफर के बाद जल्द ही नया प्लान लॉन्च करने जा रहा है. नए प्लान के तहत फाइबर इंटरनेट प्लान की शुरुआत की जाएगी. जिसमें कंपनी यूजर्स को 83 पैसे में 1GB डेटा देगी.
 
 
15 Mbps से लेकर 600 Mbps तक स्पीड
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही मार्केट में फाइबर इंटरनेट प्लान की शुरुआत कर एक और वेलकम ऑफर लॉन्च करने वाली है जिसमें यूजर्स को 500 रुपये में 600जीबी डेटा दिया जाएगा. अगर इसके आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 1GB डेटा की कीमत 83 पैसे पड़ेगी.
 
इस ऑफर में यूजर्स को 15 Mbps से लेकर 600 Mbps तक की स्पीड दी जाएगी. इसके अलावा 1000 रुपये के प्लान में 500GB डेटा 25 Mbps स्पीड के साथ दिया जाएगा. इसमें 1GB डेटा करीब 2 रुपये का ही पड़ेगा. वहीं जीओ ज्यादा स्पीड वाले कुछ और प्लान्स भी लॉन्च कर सकता है.
 
 
इसके लिए ग्राहकों को गीगाफाइबर राउटर खरीदना होगा. जिसकी कीमत 4000 रुपये से 6000 रुपये तक हो सकती है. हालांकि जिओ की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान नहीं दिया गया है.

Tags