Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन पर खेलें ये मजेदार गेम्स

बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन पर खेलें ये मजेदार गेम्स

लोग ज्यादातर स्मार्टफोन कॉलिंग या फिर इंटरनेट को चलाने के लिए इस्तेमाल में लेते हैं. जब इनसे मन भर जाता है तो यूजर अपने स्मार्टफोन में गेम खेलना भी पंसद करता है. ऑनलाइन गेम खेलने के अलावा ऑफलाइन भी कुछ गेम है जिनको बिना डेटा का यूज किए खेला जा सकता है.

offline game, game, android, smartphone, online game, internet data, Eternity warriors 4, Badland game, Star wars: Uprising, Fading light, Unkilled, Google, Google Play Store
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2016 15:34:11 IST
नई दिल्ली. लोग ज्यादातर स्मार्टफोन कॉलिंग या फिर इंटरनेट को चलाने के लिए इस्तेमाल में लेते हैं. जब इनसे मन भर जाता है तो यूजर अपने स्मार्टफोन में गेम खेलना भी पंसद करता है. ऑनलाइन गेम खेलने के अलावा ऑफलाइन भी कुछ गेम है जिनको बिना डेटा का यूज किए खेला जा सकता है.
 
जानते हैं ऐसे ही कुछ गेम के बारे में जिन्हें इंटरनेट के बिना भी एंड्रॉइड फोन पर खेला जा सकता है..
 
Eternity warriors 4
फाइट के गेम पंसद करने वालों के लिए यह गेम परफेक्ट बैठता है. शानदार ग्राफिक्स और साउंड के मदद से इस गेम को काफी मजेदार बनाया गया है. हर लेवल पर इसमें मुश्किलें बढ़ती जाती हैं. 
 
Inkhabar
 
Badland game
इस गेम को सिंगल और मल्टीप्लेयर मोड पर खेला जा सकता है. गेम की खास बात यह है कि इसको खेलते वक्त गेम का साउंड गेम को और भी रोचक बनाता है.
 
Inkhabar
 
Star wars: Uprising
इस गेम को स्टार वार्स मूवी की तरह ही बनाया गया है. इस गेम में गैलेक्सी पर दुश्मन हमला कर देता है और गैलेक्सी को बचाना होता है.
 
Inkhabar
 
Fading light
इस गेम में यूजर को फेड लाइट को रिचार्ज करना होगा और रिचार्ज करने के लिए यूजर को लाइट क्रिसिटल इकट्ठे करने होंगे. जिसके बाद यूजर को लाइट फेड होने से पहले ही प्लेटफॉर्म बदलना होगा.
 
Inkhabar
 
Unkilled
जॉम्बी से लड़ने के लिए तैयार रहने वालों के लिए यह गेम एकदम सटीक बैठता है. इसमें जॉम्बी के नाम का कैरेक्टर होता है जो मरता नहीं है. इसमें जॉम्बी से फाइट करनी होती है.
 
Inkhabar
 
इन सभी गेम को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

Tags