Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • बिहार में सिर्फ स्टडी के लिए ही मिलेगा मुफ्त Wi-Fi, नहीं कर सकेंगे कोई और काम

बिहार में सिर्फ स्टडी के लिए ही मिलेगा मुफ्त Wi-Fi, नहीं कर सकेंगे कोई और काम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को मुफ्त वाईफाई की सुविधा प्रदान करेंगे. जिससे छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद मिल सके. समस्तीपुर में चेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने ‘निश्चय यात्रा’ के दूसरे चरण की समाप्ति पर यह बात कही.

Bihar Chief Minister, Bihar, Nitish Kumar, college, university, Wi-Fi facility, Wi-Fi, Chetna Sabha, samastipur, Nishchay Yatra, government, interest free loan
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 12:23:28 IST
समस्तीपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को मुफ्त वाईफाई की सुविधा प्रदान करेंगे. जिससे छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद मिल सके. समस्तीपुर में चेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने ‘निश्चय यात्रा’ के दूसरे चरण की समाप्ति पर यह बात कही.
 
युवाओं के विकास को प्राथमिकता
नीतीश कुमार के मुताबिक अगले साल फरवरी से इस सुविधा का छात्र इस्तेमाल कर सकेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि युवा इस सुविधा का इस्तेमाल केवल अध्ययन के लिए ही करें और किसी दूसरे काम के लिए नहीं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के विकास को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है.
 
ब्याज मुक्त ऋण
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराने के लिए सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है. इसके अलावा नौकरी की तलाश के लिए दो वर्ष के लिए एक हजार रुपये मासिक भत्ता और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 5000 करोड़ रुपये की उद्यम पूंजी भी मुहैया कराई गई है.
 
नीतीश कुमार का कहना है कि राज्य के युवाओं को अंग्रेजी बोलना सिखाना और कम्प्यूटर सिखाना पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है. जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा और रोजगार मिलने की संभावना में बढ़ोतरी होगी.

Tags