Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 2000 के नए नोट के वाटर टेस्ट के बाद फायर टेस्ट का भी वीडियो आया सामने

2000 के नए नोट के वाटर टेस्ट के बाद फायर टेस्ट का भी वीडियो आया सामने

सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से 500 और 1000 के नोटों के साथ तरह-तरह के प्रयोग करते वीडियो सामने आ रहे हैं. अभी तक इंटरनेट पर नए नोट के वाटर टेस्ट के वीडियो वायरल हो रहे थे लेकिन अब उसका फायर टेस्ट भी लोग करते दिख रहे हैं.

Modi Government, Demonetisation Effect, 1000note, 500note, 2000note, Narendra Modi, RBI, Black Money
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 14:04:42 IST

नई दिल्ली. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से 500 और 1000 के नोटों के साथ तरह-तरह के प्रयोग करते वीडियो सामने आ रहे हैं. अभी तक इंटरनेट पर नए नोट के वाटर टेस्ट के वीडियो वायरल हो रहे थे लेकिन अब उसका फायर टेस्ट भी लोग करते दिख रहे हैं. 

हालांकि किसी भी नोट को जलना कानूनी अपराध है लेकिन लोग ना सिर्फ नोट को जला रहे हैं बल्कि उसकी वीडियो इंटरनेट पर भी डाल रहे हैं. इस तरह की वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यह लिखा देखा जा सकता है कि ‘नए नोट आग की मार को झेल पाते हैं या नही’.

यह तो जग जाहिर है कि कागज का कोई भी नोट आग के आगे टिक नहीं सकता लेकिन इस तरह की वीडियो का मकसद सिर्फ और सिर्फ ज्यादा से ज्यादा व्यूज बटोरना होता है. जिसके बदले में यूट्यूब उन्हें बाकायदा पैसे देता है. नोटों के अलावा नए आईफोन और अन्य चीजों के साथ इस तरह के वीडियो इंटरनेट पर खासा वायरल होते हैं. 

Tags