Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अनिल अम्बानी ले आये मुकेश अम्बानी के जिओ का तोड़, सिर्फ 149 रूपये में लॉन्च किया कमाल का पैक

अनिल अम्बानी ले आये मुकेश अम्बानी के जिओ का तोड़, सिर्फ 149 रूपये में लॉन्च किया कमाल का पैक

रिलायंस द्वारा जिओ के लॉन्च के बाद से लगभग हर टेलिकॉम कंपनी ने अपने डेटा और कॉलिंग चार्ज में कटौती की थी लेकिन फिर भी जिओ का मुकाबला कोई नहीं कर सका लेकिन अब खुद अनिल अम्बानी की आर कॉम मात्र 149 रूपये में जिओ का मुंह तोड़ जवाब ले आई है.

R com, Reliance jio, Terrif plan, 4G internet data, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 15:21:46 IST

नई दिल्ली. रिलायंस द्वारा जिओ के लॉन्च के बाद से लगभग हर टेलिकॉम कंपनी ने अपने डेटा और कॉलिंग चार्ज में कटौती की थी लेकिन फिर भी जिओ का मुकाबला कोई नहीं कर सका लेकिन अब खुद अनिल अम्बानी की आर कॉम मात्र 149 रूपये में जिओ का मुंह तोड़ जवाब ले आई है.

दरअसल हाल ही में आरकॉम ने अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग पैक लॉन्च किये हैं. इन पैक्स की भी शुरुआत एक जनवरी 2017 से होगी. बता दें कि इसी दिन से जिओ के टैरिफ पैक भी लागू होंगे. ऐसे में आर कॉम की सीधी टक्कर जिओ से है.

ये है प्लान

यह है प्लान इस नए प्लान की शुरुआत 149 रूपये में होगी. इसमें 28 दिनों के लिए 300mb 4G डाटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी उठा पाएंगे. ऐसे में रिलायंस कम्युनिकेशन्स सही मायनों में भारत में कहीं भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स उपलब्ध कराने की शुरुआत करेगा.

अभी यह प्लान पूरे भारत में सिर्फ प्रीपेड उसेर्स को ही मिलेगा. यह प्लान ज्यादा से ज्यादा 499 रूपये की कीमत तक का होगा. जिओ और आर कॉम के प्लान्स में फर्क सिर्फ एसएमएस के फ्री ना होने का है.इसका मतलब है कि जिओ पर तो एसएमएस फ्री हैं लेकिन आर कॉम के साथ ऐसा नहीं होगा.

149 के प्लान के अलावा 299 के प्लान में 2 GB डेटा 21 दिन के लिए मिलेगा और 499 रूपये में 4 GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा.

Tags