Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vodafone Offer: पुराना सिम लाइए और नए सिम के साथ 2GB मुफ्त डेटा ले जाइए

Vodafone Offer: पुराना सिम लाइए और नए सिम के साथ 2GB मुफ्त डेटा ले जाइए

रिलायंस जिओ को चुनौती देते हुए वोडाफोन ने एक नया ऑफर अपने ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 4G सिम में अपग्रेड करने पर 2GB का मुफ्त डेटा दे रही है.

circles, vodafone, offers, 2gb free data, 4g sim upgrade, vodafone offer, vodafone 4g offer, vodafone data offer, jio
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2016 08:34:59 IST
नई दिल्ली. रिलायंस जिओ को चुनौती देते हुए वोडाफोन ने एक नया ऑफर अपने ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 4G सिम में अपग्रेड करने पर 2GB का मुफ्त डेटा दे रही है.
 
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के मुताबिक वोडाफोन सुपरनेट 4जी में अपग्रेड करने पर सभी मौजूदा वोडाफोन ग्राहकों को 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. 4G सिम वोडाफोन के सभी स्टोर, मिनी स्टोर और मल्टी ब्रांड आउटलेट में मिल रहे हैं.
 
बता दें कि वोडाफोन के इस ऑफर का फायदा मुंबई, हरियाणा, तमिलनाडु और पंजाब सर्किल के मौजूदा ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा. ग्राहकों को यह 2GB मुफ्त डेटा 10 दिनों के अंदर लेना होगा. वहीं पोस्टपेड ग्राहक अगले बिल तक इसे पा सकेंगे. जिन क्षेत्रों में 4G नेटवर्क नहीं है वहां के ग्राहक 3G डेटा का ही लाभ ले पाएंगे.

Tags