Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp ले आया बड़ा अपडेट, अब बिना डाउनलोड किये देखें वीडियो

Whatsapp ले आया बड़ा अपडेट, अब बिना डाउनलोड किये देखें वीडियो

हाल ही में व्हाट्सएप ने अपना बहु प्रतीक्षित वीडियो कॉलिंग का फीचर लॉन्च किया था लेकिन अब वह एक और कमाल के फीचर ले आया है

WhatsApp, WhatsApp Beta, Video Streaming on WhatsApp, Apps, Android, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2016 08:21:36 IST

नई दिल्ली. हाल ही में व्हाट्सएप ने अपना  बहु प्रतीक्षित वीडियो कॉलिंग का फीचर लॉन्च किया था लेकिन अब वह एक और कमाल के फीचर ले आया है. 

इस नए फीचर का इस्तेमाल कर आप व्हाट्सएप पर वीडियो डाउनलोड किये बिना ही उसे स्ट्रीम कर पाएंगे. फ़िलहाल अभी इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्ज़न में लॉन्च किया गया है. जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए एप स्टोर्स पर भी लॉन्च कर दिया जाएगा.

दरअसल यह फीचर किसी भी नई वीडियो को डाउनलोड होते हुए ही स्ट्रीम करना संभव बनाएगा. इससे पहले तक आपको व्हाट्सएप पर वीडियो के डाउनलोड होने का इंतज़ार करना होता था. अब जब वीडियो को डाउनलोड के दौरान ही स्ट्रीम किया जा सकेगा तो आप वीडियो को काम का ना पाने पर बीच में ही डाउनलोडिंग को रोक अपना डेटा बचा सकते हैं. 

यह फीचर फिलहाल आपको व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप के वर्ज़न 2.16.354 पर मिल जायेगा. आइओएस यूज़र्स को अभी इस फीचर के लिए और इंतज़ार करना होगा.

Tags