Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • यह कंपनी 500 के पुराने नोट पर दे रही है 600 का टॉकटाइम

यह कंपनी 500 के पुराने नोट पर दे रही है 600 का टॉकटाइम

नोटंबदी को लेकर आम आदमी की परेशानियों को देखते हुए कई कंपनियों ने शानदार ऑफर दिए हैं. इसी में एक कंपनी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी टेलिनॉर भी है.

Telenor, Telenor India, Uninor, Uninor India, Mobile Recharge With old Note, Mobile Recharge wiith 500 Notes, Noteban
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2016 19:44:52 IST
नई दिल्ली : नोटंबदी को लेकर आम आदमी की परेशानियों को देखते हुए कई कंपनियों ने शानदार ऑफर दिए हैं. इसी में एक कंपनी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी टेलिनॉर भी है.
 
दरअसल लोगों की परेशानियों को देखते हुए टेलिनॉर इंडिया ने 500 के पुराने नोट से रिचार्ज करने का ऑफर दिया है. सबसे अच्छी बात यह है कि 500 के रिचार्ज पर आपको 600 का टॉकटाइम मिलेगा. हालांकि यह रिचार्ज सिर्फ कूपन के जरिए ही किया जा सकेगा.
 
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा बंद किए जा चुके 500 रुपए से रिचार्ज की अनुमति दिए जाने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है.
 
बता दें कि 8 नवंबर की रात से 500 और 1000 के नोट बंद होने से लोगों को खासा परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार ने उसके बाद 500 रुपए के पुराने नोट का 15 दिसंबर तक मोबाइल रिचार्ज करने की छूट दी है.
 

Tags