Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia के आने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन के ये दो फीचर होंगे सबसे जुदा, आपको भी जरूर आएंगे पसंद

Nokia के आने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन के ये दो फीचर होंगे सबसे जुदा, आपको भी जरूर आएंगे पसंद

जब से इस बात की पुष्टि हुई है कि नोकिया अगले साल अपना एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च कर बाज़ार में फिर से अपनी पैंठ बनाने की कोशिश करेगी. तब से नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में लगातार नई-नई ख़बरें आ रही हैं.

Nokia, Nokia concept smartphone, nokia android smartphone, india news, gadget news, tech news, mobile news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2016 03:50:55 IST

नई दिल्ली: जब से इस बात की पुष्टि हुई है कि नोकिया अगले साल  अपना एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च कर बाज़ार में फिर से अपनी पैंठ बनाने की कोशिश करेगी. तब से नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में लगातार नई-नई ख़बरें आ रही हैं.

ताज़ा खबर नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोन के दो कमाल के फीचर्स के बारे में है. यह दो फीचर्स अभी तक किसी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिले हैं. नोकिया के इस फीचर को कॉन्सेप्ट डिज़ाइनर ‘माइकल मुलेबा’ ने बनाया है. तो आइये जानते हैं कि क्या होंगे यह फीचर.

फोन में नहीं होगा कोई बटन

नोकिया के इस फोन में हो सकता है कि कोई बटन न हो. इसमें होम, पावर और वॉल्यूम जैसा कोई बटन नहीं होगा. इसके अलावा इसमें सैमसंग एज 7 की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी. जो कि बिना बटन के फोन को बेहद ही कमाल का लुक देगी.

टॉप पर होगी सेकंडरी स्क्रीन

इस फोन का एक और फीचर सेकेंडरी डिस्प्ले का है जो कि फोन में ऊपर की तरफ हेडफोन जैक की बगल में होगा. इस नोटिफिकेशन में आपको  टेक्स्ट नोटिफिकेशन, मीडिया प्लेबैक यूआई और वर्चुअल वॉल्यूम कंट्रोल बटन देखने को मिलेंगे.

ऐसे में अगर यह दो फीचर फोन में वाकई मौजूद रहते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि बाजार में नोकिया फिर से दमदार वापसी कर सकती है. 

Tags