Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • मात्र 1.50 करोड़ में पेट्रोल पर 5 घंटे उड़ने वाला 2 सीट वाला हेलिकॉप्टर, गुड़गांव में प्लांट शुरू

मात्र 1.50 करोड़ में पेट्रोल पर 5 घंटे उड़ने वाला 2 सीट वाला हेलिकॉप्टर, गुड़गांव में प्लांट शुरू

अब ऑडी, रेंज रोवर या जगुआर के दाम में आप हैलीकॉप्टर खरीद सकते हैं. यकीन नहीं होता? लेकिन हम कहें कि ये सच है तो! गुरुग्राम की एक कंपनी टू सीटर हैलीकॉप्टर बना रही है. इसकी कीमत है सिर्फ 1.5 करोड़

Helicopter, Gurugram, Petrol, Polland, Private Helicopter, Aravali Ranges
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2016 17:38:45 IST
नई दिल्ली: अब ऑडी, रेंज रोवर या जगुआर के दाम में आप हैलीकॉप्टर खरीद सकते हैं. यकीन नहीं होता? लेकिन हम कहें कि ये सच है तो! गुरुग्राम की एक कंपनी टू सीटर हैलीकॉप्टर बना रही है. इसकी कीमत है सिर्फ 1.5 करोड़ जो कि ऑडी, रेंज रोवर और जगुआर जैसी गाड़ियों के हाई-एंड मॉडल से सस्ता ही है. 
 
यही नहीं इस हैलीकॉप्टर की ख़ासियत ये है लगातार 5 घंटे तक पेट्रोल से चल सकती है. कंपनी के कर्मचारी विवेक ने कहा कि- भारत में ये अपनी तरह का पहला यूनिट है जहां लोग अपना हैलीकॉप्टर खरीद सकते हैं. हमने इसमें पोलैंड की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और 135 हॉर्स पावर का इंजन लगा है. इस हैलीकॉप्टर को देशी और विदेशी ग्राहकों के डिमांड पर एक फॉर्म हाउस में बनाया जाएगा. 
 
अंग्रेजी अखबार मेल टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 12 जनवरी को एक लाइव डेमो भी दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया जा सके. हालांकि इस प्रोजेक्ट से पर्यावरण को खतरा भी उतना ही ज्यादा है. अरावली रेंज अपनी हरियाली और नेचुरल हैबिटेट के लिए जाना जाता है. यहां पर तेंदुओं और लकड्बग्गों की अच्छी जनसंख्या पाई जाती है. यही नहीं इस प्रोजेक्ट से 2 और 8 किलोमीटर की दूरी पर मोहम्मदपुर IAF डिपो और मानेसर NSG कैंप स्थित हैं. इसलिए इसे सुरक्षा पर खतरा भी माना जा रहा है. 
 
लोग कर रहे विरोध
इस प्रोजेक्ट को हरियाणा सरकार का समर्थन भी मिला हुआ है. राज्य के फॉरेस्ट मिनिस्टर राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को ही इस साइट पर आए थे. कंपनी ने अपने फॉर्म हाउस में रनवे भी बनाया जिसका स्थानिय निवासियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. उनका कहना है कि इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है. 
 
वैसे मुद्दे की बात ये है कि हेलीकॉप्टर भले सस्ते में मिल रहा है लेकिन इसे उड़ाने का शौक रखने वालों के पास जहाज उड़ाने का लाइसेंस होना चाहिए. अगर कोई खरीद रहा है और उसके पास पायलट लाइसेंस नहीं है तो उसे जाहिर तौर पर वेतन देकर कोई पायलट रखना होगा. इसलिए हैलीकॉप्टर रखने का सपना तो पूरा हो सकता है पर इसकी सवारी टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.

Tags