Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 31 दिसम्बर के बाद JIO लॉन्च करेगा Welcome Offer 2 ! इतने दिन तक फ्री मिलेगा इंटरनेट

31 दिसम्बर के बाद JIO लॉन्च करेगा Welcome Offer 2 ! इतने दिन तक फ्री मिलेगा इंटरनेट

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रिलायंस ने जिओ को लॉन्च कर बड़ी संख्या में लोगों को इंटरनेट की आदत लगा दी है. हालांकि जैसे-जैसे 31 दिसम्बर करीब आ रही है वैसे-वैसे लोगों में उनके फ्री इंटरनेट के बंद हो जाने की चिंता बढ़ने लगी है.

Reliance, reliance jio, free welcome offer, welcome offer 2, tech news, mobile news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2016 07:04:22 IST
नई दिल्ली: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रिलायंस ने जिओ को लॉन्च कर बड़ी संख्या में लोगों को इंटरनेट की आदत लगा दी है. हालांकि जैसे-जैसे 31 दिसम्बर करीब आ रही है वैसे-वैसे लोगों में उनके फ्री इंटरनेट के बंद हो जाने की चिंता बढ़ने लगी है.
 
लेकिन चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि ख़बरें हैं कि रिलाइंस अपना वेलकम ऑफर 2 भी लेकर आने वाला है. बताया यह जा रहा है कि यह ऑफर उन लोगों के लिए होगा जो 3 दिसम्बर के बाद जिओ का सिम लेंगे.
 
बता दें कि अभी तक वेलकम ऑफर की वैलिडिटी 31 दिसंबर तक के लिए थी. इसके तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड मैसेज की फ्री सुविधा मिल रही थी. यह ऑफर उन्हीं लोगों के लिए है जो 3 दिसम्बर से पहले जिओ का सिम लेंगे.
 
अब ख़बरें हैं कि  3 दिसंबर के बाद सिम लेने वाले यूज़र्स को वेलकम ऑफर 2 का लाभ मिलेगा. इस ऑफर की वैलिडिटी  मार्च 2017 तक होगी. इस सम्बन्ध में पहले भी ख़बरें आ चुकी हैं कि जिओ नेटवर्क से सम्बंधित परेशानियों को दूर करने के लिए अपने वेलकम ऑफर को आगे बढ़ाएगा. 

Tags