Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आपदा के समय बहुत काम आता है Facebook का ये फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

आपदा के समय बहुत काम आता है Facebook का ये फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

फेसबुक ने हाल ही में सेफ्टी चेक नाम का फीचर लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह की आपदा के समय खुद को सुरक्षित घोषित करने के लिए किया जाता है. इस फीचर के जरिये उस स्थिति में बेहद काम का साबित होता है जब आपके अपनों के लिए आप तक संपर्क बना पाना संभव नही होता.

facebook, safety check on facebook, tech news, how to use safety check, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2016 08:08:35 IST

नई दिल्ली. फेसबुक ने हाल ही में सेफ्टी चेक नाम का फीचर लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह की आपदा के समय खुद को सुरक्षित घोषित करने के लिए किया जाता है. इस फीचर के जरिये उस स्थिति में बेहद काम का साबित होता है जब आपके अपनों के लिए आप तक संपर्क बना पाना संभव नही होता.

 

यह फीचर अक्सर उस समय खुद ब खुद दिखाई दे जाता है जब कोई बड़ी आपदा आती है लेकिन आप इसे मैन्युली भी एक्टिवेट कर सकते हैं. जिसका तरीका हम आपको बताने वाले हैं. इसमें पहले स्टेप के तौर पर आपको एक साधारण सा स्टेटस अपडेट करना होगा. जिसमें आप खुद के सुरक्षित होने और आपदा के बारे में जानकारी देंगे.

 

यह स्टेटस लिखने के बाद आपके सामने खुद ब खुद सेफ्टी चेक का ऑप्शन खुल जाएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आप आईएम सेफ पर क्लिक कर करें जिसका मतलब होगा कि आपदा में आप सुरक्षित हैं और इसकी जानकारी आप फेसबुक पर अपनों के लिए डाल रहे हैं. 

 

इस तरह के और भी फीचर्स जल्द फेसबुक उपलब्ध कराएगा. जो कि आपदा के समय में आपके काम आएंगे.

Tags