Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • कूलपैड ने बेहद ही सस्ते दाम में लॉन्च किया तीन सिम वाला स्मार्टफोन

कूलपैड ने बेहद ही सस्ते दाम में लॉन्च किया तीन सिम वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली : यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें तीन सिम वाले स्मार्टफोन की तलाश है तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूडपैड ने भारतीय बाजार में तीन सिम कार्ड वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

coolpad, Coolpad Smartphone, coolpad mega 3, 3 Sim Card Slot, Coolpad Note 3s, amazon india, smartphone, 4G Phone, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2016 11:58:03 IST
नई दिल्ली : यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें तीन सिम वाले स्मार्टफोन की तलाश है तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूडपैड ने भारतीय बाजार में तीन सिम कार्ड वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.
 
कूलपैड के दोनों स्मार्टफोन मेगा 3 और नोट 3एस बेहद ही सस्ते हैं. मेगा 3 का दाम 6999, जबकि नोट 3एस का दाम 9999 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन 7 दिसंबर से अमेजन पर मिलेंगे. मेगा 3 में तीन सिमकार्ड स्लॉट है और 4जी सपोर्टेबल है.
 
 
मेगा 3
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.5 इंच आईपीएस एचडी है. फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इस फोन की 3050 एमएएच की दमदार बैटरी है. इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर का प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मेमोरी, साथ ही 64 जीबी एक्सपेंडेवल मेमोरी है. फोन गोल्डन, ब्राउन और व्हाइट वेरियंट में उपलब्ध होगा.
 
नोट 3एस
इसका स्क्रीन 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले है. फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल, प्रोसेसर ऑक्टा कोर, 3जीबी रैम, 32 जीबी इनटरनल, 32जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी.

Tags