Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • क्या WhatsApp पर आपको भी किसी ने किया है ब्लॉक, तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक

क्या WhatsApp पर आपको भी किसी ने किया है ब्लॉक, तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक

क्या आपको किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है और आप उससे बात किये बिना नहीं रह सकते है. आज हम आपको बताएंगे कुछ बेहद ही आसान स्टेप जिससे आप खुद को वॉट्सअप पर अनब्लॉक कर सकते है.

WhatsApp, How to Unblock on WhatsApp, Technology News, Unblocking on WhatsApp
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 17:25:49 IST
नई दिल्ली: क्या आपको किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है और आप उससे बात किये बिना नहीं रह सकते है. आज हम आपको बताएंगे कुछ बेहद ही आसान स्टेप जिससे आप खुद को वॉट्सअप पर अनब्लॉक कर सकते है.
 
सबसे पहले आपको ये कन्फर्म करना होगा क्या उस व्यक्ति ने आपको सच में ब्लॉक किया है या कहीं ये आपकी गलतफहमी तो नहीं. इसके लिए आप पहले ये चेक करें कि आप उस इंसान की प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन टाइम और स्टेटस देख पा रहे हैया नहीं. अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे है तो इस का मतलब है की उस इंसान ने आपको ब्लॉक कर दिया हैं. 
 
अब हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने आप को अनब्लॉक कर सकते हैं वो भी बिना उस इंसान को पता लगे जिसने आपको अनब्लॉक किया हो. सबसे पहले अपना वॉट्सअप ओपन करें और सेटिंग में जाये.
 
अब अकाउंट पर क्लिक कर डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक करें(घबराइये मत आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा). अब अपने फ़ोन से वॉट्सअप को अनइंस्टाल कर दें. इसके बाद अपने फ़ोन को रीस्टार्ट कर प्ले स्टोर में जाकर फिर से वॉट्सअप इनस्टॉल कर अपना फ़ोन नंबर और डिटेल्स भरें बस आप अपने आप को अनब्लॉक कर चुके हैं.

Tags