Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • बैटरी के मामले में ये स्मार्टफोन है पावर बैंक का भी बाप, मिलेगी ‘10900 mAh’ की बैटरी, कीमत सिर्फ…

बैटरी के मामले में ये स्मार्टफोन है पावर बैंक का भी बाप, मिलेगी ‘10900 mAh’ की बैटरी, कीमत सिर्फ…

अभी तक मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर पावर कनेक्शन के बिना चार्ज करने के लिए पावर बैंक का काफी इस्तेमाल किया जाता है. पावर बैंक की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी को कई बार चार्ज किया जा सकता है.

10900 MAH Battery, Yaao 6000 Plus, smartphone, power bank, Price of Yaao 6000 Plus, Specifications of Yaao 6000 Plus Tech News, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2016 08:10:51 IST
नई दिल्ली : अभी तक मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर पावर कनेक्शन के बिना चार्ज करने के लिए पावर बैंक का काफी इस्तेमाल किया जाता है. पावर बैंक की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी को कई बार चार्ज किया जा सकता है. लेकिन अब मार्केट में एक ऐसा फोन आ गया है जिसकी बैटरी अच्छे-अच्छे पावरबैंक को भी फेल कर दे.
 
स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा देर तक किया जा सके और बैटरी भी चलते रहे इसके लिए चीन में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसकी बैटरी लंबे समय तक चलती रहेगी. याओ 6000 प्लस नाम के इस स्मार्टफोन में 10900 Mah की बैटरी दी गई है. 
 
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी के साथ 5.5 इंच का एचडी टीएफटी डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा 1.5 गीगाहर्ट्ज 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट के साथ 1GB रैम भी दी गई है. इसके अलावा फोन में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 64GB तक कार्ड के इस्तेमाल से बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे दिया गया है. 
 
कीमत
यह डुअल सिम स्मार्टफोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन की कीमत करीब करीब 14990 रुपये रखी गई है. इस फोन की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा है जिस कारण फोन की मोटाई थोड़ी अधिक है.

Tags