Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • JIO वेलकम ऑफर बढ़ने के बाद मोबाइल ग्राहकों को रिझाने में जुटीं कंपनियां

JIO वेलकम ऑफर बढ़ने के बाद मोबाइल ग्राहकों को रिझाने में जुटीं कंपनियां

रिलायंस जिओ के एक बार फिर से अपने मोबाइल ग्राहकों को नए साल की तोहफा देते हुए वेलकम ऑफर की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है. जिसके बाद से टेलिकॉम कंपनियों में हडक़ंप मचा गया है. ऐसे में एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और एयरसेल भी अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए सस्ती कॉलिंग और फ्री डेटा से जुड़े कई आकर्षक ऑफरों की लॉली पॉप थमा रही हैं.

New Combo Pack, Mobile Company, Reliance JIO, Reliance, Airtel, Aircel, Vodafone, BSNL
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2016 14:59:29 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जिओ के एक बार फिर से अपने मोबाइल ग्राहकों को नए साल की तोहफा देते हुए वेलकम ऑफर की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है. जिसके बाद से टेलिकॉम कंपनियों में हडक़ंप मचा गया है. ऐसे में एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और एयरसेल भी अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए सस्ती कॉलिंग और फ्री डेटा से जुड़े कई आकर्षक ऑफरों की लॉली पॉप थमा रही हैं.
 
इन खबर आपको बताने जा रहा है कि किस कंपनी ने ग्राहकों के लिए क्या खास ऑफर निकाले हैं.
 
1. एयरटेल-
एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. एअरटेल भी अब एक ऐसा कॉम्बो प्लान लेकर आ रही है जिसमें एक ही रिचार्ज से कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और एसएमएस सहित कई सारे फायदे ग्राहक को मिलेंगे. एअरटेल ने इसके अलावा पिछले दिनों एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरूआत की. इसके तहत अगर आप पेमेंट बैंक में बचत खाता खुलवाते हैं तो आपको उतना ही फ्री टॉकटाइम मिलेगा, जितना आप अपने खाते में पैसा डिपोजिट कराएंगे.
 
2. वोडाफोन-
वोडाफोन ने भी एयरटेल की तर्ज पर वोडाफोन फ्लेक्स के नाम से कॉम्बो प्लान लॉन्च किया है. प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह एक सिंगल रिचार्ज ऑफर है. इसके तहत एक ही रिचार्ज में आपको कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और एसएमएस की सुविधा एक ही पैक में मिल जाएगी.
 
3. बीएसएनएल-
सबसे बड़ी सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने 498 रुपये का प्रमोशनल डाटा प्लान लॉन्च किया है. इस बंपर डाटा प्लान में प्रीपेड यूजर्स को 14 दिनों तक बिना किसी स्पीड लिमिट के अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. इसके अलावा बीएसएनएल 2017 में एक फ्री वॉइस कॉल ऑफर लेकर आ रही है.
 
4. रिलायंस कम्युनिकेशन और एमटीएस-
ये दोनों कंपनियां भी 2017 में अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर वाले पैक लेकर आ रही हैं. साथ ही ये कंपनियां कॉम्बो पैक लाने की तैयारी मे हैं. 
 
5. एयरसेल-
एयरसेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक डेटा-वॉयस कॉम्बो पैक लॉन्च किया है. 497 रुपए के इस पैक में आपको इंटरनेट डेटा और कॉलिंग एक ही पैक में मिल रहा है.
 
 
 
 
 
 
 

Tags