Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आप सब्जी का ठेला लगाते हों या हों दुकानदार Paytm का इस्तेमाल है बहुत आसान, 10 स्टेप्स में जानिए इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया

आप सब्जी का ठेला लगाते हों या हों दुकानदार Paytm का इस्तेमाल है बहुत आसान, 10 स्टेप्स में जानिए इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया

हाल ही में प्रधानमंत्री ने अपने मन कि बात कार्यक्रम में युवाओं से रोजाना कम से कम 10 लोगो को ई बटुए का इस्तेमाल करना सिखाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री का कहना था कि हमे कैशलेस से पहले लेस कैश कि व्यवस्था को अपनाना पड़ेगा.

Paytm, how to use paytm, guide to use paytm, guide to use e wallet, e wallet, DeMonatisation, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2016 17:29:38 IST
नई दिल्ली: हाल ही में प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं से रोजाना कम से कम 10 लोगो को ई बटुए का इस्तेमाल करने के तरीके को सिखाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री का कहना था कि हमे कैशलेस से पहले  लेस कैश की व्यवस्था को अपनाना पड़ेगा.
 
ऐसे में हम भी आज अपने पाठकों को ई बटुए का इस्तमाल करना सिखा रहे हैं. ई बटुओं में सबसे मशहूर Paytm का इस्तेमाल करना सबसे आसान है. हालांकि कई लोग इसे ना सिर्फ मुश्किल मानते हैं बल्कि ख़ून-पसीने की कमाई का मामला होने की वजह से इसके इस्तेमाल से भी बचते हैं. 
 
जबकि सच्चाई यह है कि आप सब्जी का ठेला लगाते हों या कोई दुकानदार हों Paytm के जरिये आप 1 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का लेन देन चुटकियों में कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि Paytm का इस्तेमाल व्हाट्सऐप या कहें कि किसी भी सोशल मीडिया ऐप से भी आसान है.
 
फिर भी आप इसके इस्तेमाल को अच्छे से समझ सकें इसके लिए आपको हम Paytm का इस्तेमाल कुछ आसान स्टेप्स में समझाने जा रहे हैं. जो कि इस तरह हैं.
 
स्टेप 1
 
Inkhabar
 
सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर से Paytm ऐप को सर्च कर उसे डाउनलोड कर ले. जिसे डाउनलोड करने के बाद Paytm को खोलने पर आपके फोन पर कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी. पहले इस स्क्रीन को समझ लेना जरुरी है.
 
स्टेप 2 
 
Inkhabar
 
इस स्क्रीन पर नीली पट्टी में दिखाई दे रहे ऑप्शन आपके लिए सबसे काम के हैं. समझ लें कि यही आपका ई बटुआ है. इस नीले पट्टी में चार विकल्प आपके सामने हैं. इन चार विकल्प मात्र से ही आप जितना चाहें उतना लेन देन आसानी से कर सकते हैं.
 
स्टेप 3
 
अब इस नीली पट्टी के ऑप्शन या कहें कि ई बटुए के हर एक विकल्प को एक-एक कर समझ लेते हैं. इसमें पहला ऑप्शन pay or send का है. जैसा कि नाम से साफ़ है इस विकल्प से आप पैसों का आदान प्रदान कर सकते हैं.
 
स्टेप 4 
 
Inkhabar
 
इस विकल्प पर क्लिक कर आपको चार और विकल्प दिखाई देंगे. यह वह 4 आसान तरीके हैं जिनसे आप पैसों का लेन देन कर सकते हैं. इसमें पहला विकल्प Scan Code का है. इसका इस्तेमाल आप तब करेंगे जब आपको भुगतान करना होगा. भुगतान करने के लिए आप दुकानदार से Paytm का कोड दिखाने को कहें और उस कोड को इस ऑप्शन से स्कैन करें. जिसके बाद रकम दर्ज कर आपको सिर्फ ओके पर क्लिक करना होगा और आपका भुगतान पूरा होगा.
 
स्टेप 5
 
Inkhabar
 
लेन देन करने का अगला विकल्प Mobile No. का है. जी हाँ! आप मोबाइल नम्बर के जरिये भी किसी को भुगतान या पैसे ले सकते हैं. यह तब काम आता है जब पैसे लेने या देने वाला आपके सामने ना हो. इसमें सामने वाले व्यक्ति का वह फोन नम्बर जिस पर उसका Paytm अकाउंट काम कर रहा है डाल कर आप पेमेंट ले सकते हैं या भुगतान भी कर सकते हैं. 
 
स्टेप 6 
 
Inkhabar
 
लेन देन करने का अगला विकल्प Show Code का है. जिस पर क्लिक कर सामने वाले को आप अपना कोड दिखा सकते हैं. जिसे स्कैन कर सामने वाला आपको भुगतान कर सकेगा.
 
स्टेप 7 
 
Inkhabar
 
लेन देन करने का अगला और आखरी स्टेप Send to Bank का है. इसके जरिये आप अपने ई बटुए की राशि को अपने बैंक में भेज सकते हैं. इसमें आपको सिर्फ अपने बैंक की डिटेल भरनी होगी और आपका काम आसानी से हो जाएगा.
 
अब वापस उसी नीली पट्टी या कहें कि अपने ई बटुए पर आ जाएं.
 
स्टेप 8
 
Inkhabar
 
अब वापस नीली पट्टी या ई बटुए में आ जाएं. यहां pay or send के ऑप्शन के बाद अगला विकल्प Add Money का है. इसकी मदद से आप अपने ई बटुए में अपने बैंक से पैसे डाल सकते हैं. ऐसा आप जल्द पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. दरअसल जब आपके ई बटुए में पैसे होंगे तो भुगतान करने के लिए आपको अपनी कार्ड डिटेल बार-बार नहीं डालनी पड़ेगी.
 
अपने ई बटुए में आप अपने बैंक खाते कि जानकारी दर्ज कर आसानी से पैसे डाल पायेंगे. इसका इस्तेमाल अब और जरुरी हो गया है जब सैलरी लोगों के खाते में आई है और एटीएम के आगे लम्बी लाइने लग गयी हैं. ऐसे में आप अपने बैंक अकाउंट से कुछ पैसे अपने ई बटुए में डाल लें और आसानी से भुगतान करते रहें.
 
स्टेप 9 
 
Inkhabar
 
Paytm की नीली पट्टी या ई बटुए वाले सेक्शन में तीसरा ऑप्शन Passbook का है. यह आपके बैंक खाते की पासबुक जैसा ही है. यहां आपको पेड, रिसीव और एडेड जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आप अपने भुगतान, रिसीव की गयी पेमेंट और बैंक से डाले गये पैसे की पूरी जानकारी रहेगी.
 
स्टेप 10 
Inkhabar
आपके ई बटुए में आखरी विकल्प Request का है. यह भी एक काम का विकल्प है. इसके जरिये जरुरत के समय आप किसी से पैसे मंगवा भी सकते हैं. इसमें आपको सामने वाले का नम्बर और अमाउंट डाल कर उसे पैसे डलवाने कि रिक्वेस्ट करनी होगी. जिसके बाद आपके नम्बर से सामने वाले व्यक्ति को एक sms जाएगा. जिसमें दिए लिंक पर क्लिक कर कोई भी आपके ई बटुए में बताई गयी राशि डलवा देगा.
 
इस तरह आप आसानी से Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं और ई बटुए का इस्तेमाल जानने के बाद आप Paytm कि बाकि सुविधाओं का भी फायदा उठा सकते हैं.

Tags