Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज लॉन्च होगा JIO Money, होंगे ये 9 बड़े फायदे

आज लॉन्च होगा JIO Money, होंगे ये 9 बड़े फायदे

रिलायंस आज जिओ का मनी ऐप लॉन्च करेगा. हालांकि यह ऐप काफी पहले से ही जिओ की माय जिओ ऐप में मौजूद थी लेकिन इसका इस्तेमाल काफी काम हो रहा था.

JIO money, reliance jio, JIO 4G, e wallet, india news, mukesh ambani, benefits of  jio money
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2016 07:57:06 IST
नई दिल्ली: रिलायंस आज जिओ का मनी ऐप लॉन्च करेगा. हालांकि यह ऐप काफी पहले से ही जिओ की माय जिओ ऐप में मौजूद थी लेकिन इसका इस्तेमाल काफी काम हो रहा था. 
 
आज कंपनी यह ऐप व्यापारियों के लिए लॉन्च करेगी. इसका मतलब है कि आज इसका मर्चेंट वेरिएंट लांच होगा. यह भी एक ई वॉलेट की तरह ही होगा लेकिन कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ एक ई वॉलेट ऐप मात्र नहीं होगा बल्कि इससे ग्राहकों कई ज्यादा सुविधाएं भी मिलेंगी.
 
इस ऐप के जरिये कैश लेस ज़िन्दगी जीना आसान होगा. इसके जरिये मोबाइल बिल और मोबाइल रिचार्ज समेत डीटीएच रिचार्ज कराए जा सकते हैं. इसके साथ ही पैसे भेजे और प्राप्त भी किए जा सकते हैं. इस ऐप से होने वाले फायदों की बात करें ये कुछ इस तरह होंगे.
 
1. इस ऐप के जरिये  MSEB, BSES, BEST, Mahanagar Gas, Gujarat Gas, GEB जैसी सर्विस के बिलों का भुगतान किया जा सकेगा.
2.इस ऐप से आप Airtel, Vodafone, Idea, BSNL, Reliance, MTNL, Aircel, Uninor, Tata Docomo, Cellone के मोबाइल नम्बर रिचार्ज कर सकेंगे.
3. इस ऐप से आप Dish TV, Tata Sky, Airtel DTH, Videocon D2H, Sun Direct, BIG TV जैसे डीटीएच कनेक्शन भी रिचार्ज किया जा सकता है.
4. इससे आप अपने  इंश्योारेंस प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे.
5. इस ऐप के साथ आर्चीज, बुकमायशो, र्क्लाक्स, ग्रुपन, इमेजिका, स्टाबक्सर व ऐसी ही हजारों अन्य सर्विसेस का भुगतान कर सकते हैं
6. इस ऐप के जरिये परिवार तथा दोस्तों को पैसे भेजना और प्राप्त करना संभव होगा.
7. इस ऐप में आप डील ऑफर्स, कूपन्स और कैशबैक ऑफर्स की जानकारी भी  पा सकेंगे.
8. इसके इस्तेमाल करने पर यूजर्स को लॉयल्टी प्वाइंट्स भी मिलते हैं.
9. रिलायंस के अलग-अलग स्टोर जैसे कि  रिलायंस ईकोसिस्टम, रिलायंस रिटेल, डिजिटल एक्सप्रेस, रिलायंस फ्रेश, रिलायंस ज्वेल्स और रिलायंस के बाकी रिटेल बिजनेस में जिओ मनी से पेमेंट स्वीकार किया जाता है.
 

Tags