Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब नहीं होगी कैश की दिक्कत, आ रहा है ‘महा-वॉलेट’ !

अब नहीं होगी कैश की दिक्कत, आ रहा है ‘महा-वॉलेट’ !

नोटबंदी के बाद लोगों ने कैशलेस लेनदेन की तरफ रुख किया है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब महाराष्ट्र सरकार ने भी कदम उठाया है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार जल्द ही 'महा-वॉलेट' पेश कर सकती है.

Maharashtra Government, Maha Wallet, e wallet, Cashless India, Cashless Economy, Cashless Transaction, Notebandi, Demonitisation, Sudhir Mungantiwar
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2016 08:45:46 IST
मुंबई : नोटबंदी के बाद लोगों ने कैशलेस लेनदेन की तरफ रुख किया है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब महाराष्ट्र सरकार ने भी कदम उठाया है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार जल्द ही ‘महा-वॉलेट’ पेश कर सकती है.
 
कैश का समस्या से निजात दिलाने के लिए अब महाराष्ट्र सरकार आगे आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार एक ई-सेवा ‘महा-वॉलेट’ पर काम कर रही है ताकी ऑनलाइन लेनदेन को सुगम बनाया जा सके. राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुगंतीवार का कहना है कि इस मामले में उन्होंने सूचना विभाग से रिपोर्ट भी मांगी है और 15 दिनों के भीतर ही इस रिपोर्ट को जमा कराने के आदेश भी दिए हैं.
 
सुधीर मुगंतीवार के मुताबिक ‘महा-वॉलेट’ एक ऐसी ई-सेवा होगी जिसमें लोगों का पैसा सुरक्षित रहेगा और आसानी से लेनदेन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. जो लोग तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर सकते उनके लिए भी इसे आसान बनाया जाएगा.

Tags