Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब बिना इंटरनेट के Google करेगा महिलाओं की सुरक्षा

अब बिना इंटरनेट के Google करेगा महिलाओं की सुरक्षा

आपने ठीक पढ़ा है. गूगल ने महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा अपने सर लिया है. दरअसल सिर्फ महिलाओं का ही नहीं हर किसी की सुरक्षा के लिए एक ऐप गूगल ने लॉन्च की है. इस ऐप का नाम है 'ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स'.

Google, Google trusted contacts, google play store, women security, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2016 07:51:00 IST

नई दिल्ली: आपने ठीक पढ़ा है. गूगल ने महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा अपने सर लिया है. दरअसल सिर्फ महिलाओं का ही नहीं हर किसी की सुरक्षा के लिए एक ऐप गूगल ने लॉन्च की है. इस ऐप का नाम है ‘ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स’.

इस ऐप के जरिये आप अपनी लोकेशन अपने के साथ जब चाहें तब शेयर कर सकते हैं. यह गूगल के ही गूगल लैटीट्यूड लोकेशन अवेयर की तरह काम करती है. यहां तक कि अगर आपका आपका फोन ऑफलाइन भी है, तब भी यह आपकी लोकेशन शेयर करेगा.

इस ऐप में आप उन कॉन्टेक्ट्स को जोड़ सकते हैं जिनसे आप मुश्किल में या किसी भी परिस्थिति में अपनी लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं. भारत के संदर्भ में यह ऐप लड़कियों के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. इसमें आपको खुद को सुरक्षित घोषित करने का भी फीचर मिलेगा.

इसके अलावा भी कई काम यह ऐप्लिकेशन करेगी. इस ऐप के जरिये आप अपने काम की जगह या घर तक वर्चुअली साथ चलने के लिए भी अपने दोस्त को बुला सकेंगे. यहां वर्चुअली से  मतलब है कि आपका दोस्त या जानकार रास्ते भर आपकी लोकेशन का पता रख सकेगा. अपनी लोकेशन पर पहुंचते ही आप इस शेयरिंग को रोक सकेंगे.

गूगल ने  अपने ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि ‘अगर आपको अकेले घर जाने में डर लगे तो आपके लिए हम गूगल ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स ले आये हैं.’ इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.

Tags