Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vodafone अपने ग्राहकों के लिए लाया डबल धमाका ऑफर, पुराने दामों में पाएं डबल डेटा

Vodafone अपने ग्राहकों के लिए लाया डबल धमाका ऑफर, पुराने दामों में पाएं डबल डेटा

वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए डबल धमाका लेकर आई है. इस ऑफर के तहत वोडाफोन ने डबल डाटा पैक लॉन्च किये हैं. इसका मतलब है कि पुरानी कीमत में ही आपको अब डबल डेटा वोडाफोन देगी.

data plans of vodafone, vodafone 4g offer, vodafone double data, double data offer, india news, Vodafone Data Plan
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 08:09:34 IST
नई दिल्ली: वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए डबल धमाका लेकर आई है. इस ऑफर के तहत वोडाफोन ने डबल डाटा पैक लॉन्च किये हैं. इसका मतलब है कि पुरानी कीमत में ही आपको अब डबल डेटा वोडाफोन देगी.
 
यह ऑफर मौजूदा 4जी यूज़र्स और नए यूज़र्स दोनों को ही मिलेगा. यह ऑफर 255 रुपये से शुरू होने वाले सभी 4जी प्लान्स पर मिलेगा. इनकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. 
 
1. इस ऑफर के अनुसार अगर आप 999 रुपये का पैक खरीदते हैं तो आपको 10 जीबी की जगह 20 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा.
 
2. इस तरह आपको 50 रूपये में एक जीबी 4जी डाटा मिलेगा.इस डेटा से आप हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग और दो-तरफा वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे.
 
इस बारे में वोडाफोन के दिल्ली एनसीआर के बिजनेस हेड अपूर्व मल्होत्रा ने बताया कि ‘हम अपने सभी ग्राहकों को डबल डाटा बोनांजा ऑफर दे रहे हैं. अब सभी ग्राहक 4जी का असली मजा ले पाएंगे’
 
बता दें कि इससे पहले इससे पहले वोडाफोन ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए तीन नए 3जी डाटा पैक्स लॉन्च किए थे. इनमें से 1 पैक की वैलिडिटी 12 महीने और बाकि के दो पैक्स की वैलिडिटी 6 महीने की है. यह पैक अभी सिर्फ तमिलनाडु सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

Tags