Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Airtel लाया धमाकेदार प्लान, 4G डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉल

Airtel लाया धमाकेदार प्लान, 4G डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉल

रिलायंस जिओ ने अपने वेलकम ऑफर के बाद नए ऑफर ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' के जरिए अपने मुफ्त डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की सेवा को बरकार रखा है. अब भारत की टेलिकॉम कंपनी ने जिओ को टक्कर देने के लिए दो नए प्रीपेड प्लान की पेशकेश की है.

Airtel, Airtel Unlimited Voice Calling Packs, Airtel Free Voice Calling Packs, Airtel 4G Data Pack, Airtel New offer, Reliance Jio, Jio Welcome Offer,  Jio Happy New Year Offer
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 13:52:29 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जिओ ने अपने वेलकम ऑफर के बाद नए ऑफर ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ के जरिए अपने मुफ्त डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की सेवा को बरकार रखा है. अब भारत की टेलिकॉम कंपनी ने जिओ को टक्कर देने के लिए दो नए प्रीपेड प्लान की पेशकेश की है. इन प्लान से ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगी.
 
मुफ्त कॉल
भारती एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान के जरिए एयरटेल अपने ग्राहकों को 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल भी देगा. इसमें 145 रुपये का प्लान शामिल है. एयरटेल के इस प्लान के जरिए ग्राहकों को 300 एमबी 4G डेटा के साथ मुफ्त एयरटेल से एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल मिलगी.
 
वैलिडिटी
इसके अलावा दूसरे 345 रुपये के पैक में एयरटेल अपने ग्राहकों को देश में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दे रहा है. इस प्लान में ग्राहक को एक जीबी 4G डेटा भी मिलेगा. एयरटेल के इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. यह प्लान देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.

Tags