Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब Paytm करना हुआ और सुरक्षित, आया नया सिक्योरिटी फ़ीचर

अब Paytm करना हुआ और सुरक्षित, आया नया सिक्योरिटी फ़ीचर

नोटबंदी के बाद से ई वालेट से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इसमें सबसे आगे पेटीएम रहा है. ऐसे में खुद से जुड़े नए और पुराने ग्राहकों को पेटीएम से होने वाली लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए नया सिक्योरिटी फ़ीचर पेश किया है.

Paytm, Mobile Wallet, Security, Wallet security, Digital Money, paytm wallet
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2016 04:23:01 IST
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से ई वालेट से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इसमें सबसे आगे पेटीएम रहा है. ऐसे में खुद से जुड़े नए और पुराने ग्राहकों को  पेटीएम से होने वाली लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए नया  सिक्योरिटी फ़ीचर पेश किया है.
 
इस नए फीचर के जरिये आप अपने ई वॉलेट में सभी ट्रांजेक्शन पर लॉक लगा सकते हैं. अभी यह फीचर सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन्स पर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने भी घोषणा की है कि आईओएस डिवाइस के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी फ़ीचर को जल्द ही पेश किया जाएगा.
 
इस नए फीचर  के आने से कोई भी शख्स आपके पेटीएम से पेमेंट नहीं कर सकेगा. अभी तक ऐसा करना सम्भव था क्योंकि अक्सर लोग अपनी कार्ड डिटेल पेटीएम में दर्ज कर रखते थे. इस फीचर से  ऐप के अंदर सिक्योरिटी का स्तर मौज़ूद होगा. 
 
कंपनी का कहना है कि जल्द पेटीएम यूज़र्स को इस से सम्बंधित नोटिफिकेशन उनके फोन पर मिलने लगेगा. जैसे ही आप अपने फोन में पेटीएम की ऐप को अपडेट करेंगे वैसे ही आपको इस फीचर के बारे में पॉप अप बॉक्स में नोटिफिकेशन मिलेगा. इसमें आपको एड सिक्योरिटी फ़ीचर पर टैप कर आपको पिन, पैटर्न या पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी.
 
इस तरह यह सिक्योरिटी फ़ीचर ऐक्टिवेट हो जाएगा.

Tags