Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • JIO से मुकाबले में Idea के बाद वोडाफोन भी लाया Unlimited Free Calling ऑफर, 1GB डेटा भी मुफ्त

JIO से मुकाबले में Idea के बाद वोडाफोन भी लाया Unlimited Free Calling ऑफर, 1GB डेटा भी मुफ्त

रिलायंस के जिओ से मुकाबले के लिए अब फ्री कालिंग का ऑफर ही टेलीकॉम कंपनियों को एक मात्र हथियार दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईडिया के बाद वोडाफोन ने बेहद कम दामों में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग का ऑप्शन अपने ग्राहकों को दिया है.

vodafone, Vodafone unlimited voice calling offer, Idea Unlimited voice calling offer, jio, Reliance, tech news, mobile news. gadget news. india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 07:18:30 IST
नई दिल्ली: रिलायंस के जिओ से मुकाबले के लिए अब फ्री कालिंग का ऑफर ही टेलीकॉम कंपनियों को एक मात्र हथियार दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईडिया के बाद वोडाफोन ने बेहद कम दामों में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग का ऑप्शन  अपने ग्राहकों को दिया है. 
 
दरअसल जिओ के आने के बाद से ही इन टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. इसके बाद जब जिओ ने 31 मार्च तक अपने फ्री ऑफर को बढ़ाया तब से इन कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को रोके रखना मुश्किल हो गया है. ऐसे में एक के बाद एक फ्री कालिंग के ऑफर कंपनियां दे रही हैं.
 
यह है ऑफर
 
वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहक के लिए 144 रुपये के पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस मिलेगा. जिन यूज़र के पास 4जी फोन है उन्हें 300 एमबी डेटा भी इसमें दिया जाएगा. हालांकि अन्य फीचर फोन के लिए 50 मीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा. इतना ही नहीं रोमिंग में इनकमिंग कॉल के लिए भी वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी.
 
इसके अलावा एक पैक मे 344 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल ग्राहकों को करने दी जायेगी. इसे रिचार्ज कराने के बाद आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे. इसके अलावा 4जी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस पैक में 1 जीबी डेटा भी मिलेगा. 
 
फीचर फोन में डेटा की लिमिट 50 एमबी  की रहेगी. इस पैक में भी रोमिंग में इनकमिंग कॉल के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा. 

Tags