Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Facebook ले आया एक और Snapchat का फीचर

Facebook ले आया एक और Snapchat का फीचर

लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर यूजर्स अपने वीडियो और फोटो काफी शेयर करते हैं. अब फेसबुक अपने यूजर्स के लिए फोटो और वीडियो के लिए नया फीचर लेकर आया है इस फीचर की मदद से यूजर्स तस्वीरों और वीडियो में एक फ्रेम डिजाइन कर सकते हैं.

facebook, new feature, Frame, Snapchat, Frame in Photo, Frame in Video
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 17:21:38 IST
नई दिल्ली : लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर यूजर्स अपने वीडियो और फोटो काफी शेयर करते हैं. अब फेसबुक अपने यूजर्स के लिए फोटो और वीडियो के लिए नया फीचर लेकर आया है इस फीचर की मदद से यूजर्स तस्वीरों और वीडियो में एक फ्रेम डिजाइन कर सकते हैं.
 
फेसबुक ने स्नैपचैट के फीचर की तरह ही एक नया कैमरा इफेक्ट्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसके जरिए यूजर नए फ्रेम बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल मोबाइल ऐप से फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो और वीडियो लगाने के लिए किया जा सकता है
 
लोकेशन के आधार पर फ्रेम
कैमरा इफेक्ट्स प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स लोकेशन और इवेंट के आधार पर तस्वीरों पर डिजाइनर फ्रेम जोड़ सकते हैं. फिलहाल फेसबुक के इस नए फीचर का रिव्यू होगा जिसके एक हफ्ते का वक्त लगेगा. एक बार फ्रेम अप्रूव होने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
 
बता दें कि फेसबुक पर इन-ऐप कैमरे के जरिए ये फ्रेम उपलब्ध हैं और अभी यह फीचर सिर्फ चुनिंदा देशों में ही एक्टिव है.

Tags