Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia ने कर ली है धमाकेदार एंट्री की तैयारी, 10 हज़ार से कम में बेचेगी अपना एंड्राइड फोन

Nokia ने कर ली है धमाकेदार एंट्री की तैयारी, 10 हज़ार से कम में बेचेगी अपना एंड्राइड फोन

हर किसी को स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया की वापसी का इंतज़ार है और नोकिया भी इस बात को समझते हुए वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है.

Nokia, Nokia concept smartphone, Nokia D1C Specifications, nokia android smartphone, mobile news, gadget news, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2016 07:55:43 IST
नई दिल्ली: हर किसी को स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया की वापसी का इंतज़ार है और नोकिया भी इस बात को समझते हुए वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. 
 
दरअसल  रिपोर्ट्स आई हैं कि नोकिया अगले साल आने वाले अपने एंड्राइड स्मार्टफोन को  एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में लॉन्च कर सकता है और उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10000 से भी कम होगी.  नोकियापावरयूज़र की एक रिपोर्ट की माने तो  नोकिया डी1सी लॉन्च होने वाले नोकिया के तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सबसे किफ़ायती हैंडसेट होगा.
 
इसके भी दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे. एक वेरिएंट के  बारे में बताया जा रहा है कि वह 5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा. इसकी कीमत 10000 रूपये हो सकती हैं. इसी का दूसरा वेरिएंट करीब 15000 का होगा. इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले. 3 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल रियर देखने को मिलेगा.
 
नोकिया ब्रांड का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 2017 की पहली छमाही में उपलब्ध होगा। यह जानकारी एचएमडी ग्लोबल द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. बता दें कि एचएमडी ने इस साल के शुरुआत में ही 10 साल के लिए नोकिया ब्रांड के फोन बनाने का समझौता किया था.

Tags