Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • तो इसलिए आज आपका इंटरनेट चलेगा बहुत धीरे

तो इसलिए आज आपका इंटरनेट चलेगा बहुत धीरे

अगर आप एयरटेल की इंटरनेट सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो आज आपका इंटरनेट आपको बहुत रुलाने वाला है. दरअसल चेन्नई में आये वरदा तूफ़ान की वजह से एयरटेल की समुद्र के अंदर बिछी केबल्स को काफी नुक्सान पहुंचा है.

Airtel, airtel internet, Airtel Broadband, slow internet, Cyclone Vardah, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2016 04:28:08 IST
नई दिल्ली: अगर आप एयरटेल की इंटरनेट सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो आज आपका इंटरनेट आपको बहुत रुलाने वाला है. दरअसल चेन्नई में आये वरदा तूफ़ान की वजह से एयरटेल की समुद्र के अंदर बिछी केबल्स को काफी नुक्सान पहुंचा है.
 
ऐसे में इसका असर इंटरनेट की स्पीड पर पड़ेगा. एयरटेल के ब्रॉडबैंड यूज़र्स को भी इंटरनेट स्पीड में कमी महसूस हो सकती है. इस  बारे में एयरटेल ने अपने ग्राहकों को सूचित भी किया है. सूचना में कहा गया है कि चेन्नई में आये तूफ़ान की वजह से समुद्र में बिछी इंटरनेशनल अंडर सी केबल्स को नुक्सान पहुंचा है. इसकी वजह से देश भर में इंटरनेट की स्पीड कम हुई है.  
 
एयरटेल का कहना है कि वह इस समस्या से निपटने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को दो दशकों के सबसे भयंकर तूफ़ान ने चेन्नई में दस्तक दी थी. जिससे भारी नुक्सान शहर को हुआ था और 10 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था. 

Tags