Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज भारत में दस्तक देगा Pokemon Go, मिलेंगे नए फीचर

आज भारत में दस्तक देगा Pokemon Go, मिलेंगे नए फीचर

भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले भी पोकेमोन गो लाखों स्मार्टफोन्स में खेला जाता रहा है लेकिन अब भारत में भी इस गेम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

Pokemon go, pokemon go launched in india, jio, reliance jio, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2016 06:26:34 IST
नई दिल्ली: भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले भी पोकेमोन गो लाखों स्मार्टफोन्स में  खेला जाता रहा है लेकिन अब भारत में भी इस गेम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
 
यह गेम आज से भारत में गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध होगा. ख़ास बात यह है कि मोबाइल गेम के डेवलेपर नियांटिक इंक. ने पोकेमॉन कंपनी के साथ मिलकर देश में इस गेम के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है. इस बारे में रिलायंस जिओ ने कहा है कि पार्टनरशिप के तहत रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के चुनिंदा पार्टनर के परिसर गेम में ‘पोकस्टॉप’ या ‘जिम’ के तौर पर बुधवार से दिखेंगे.
 
यह गेम इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद इसे डाउनलोड करने वालों की बाढ़ सी आ गयी. इतना ही नहीं लोगों ने इस गेम को जमकर खेला और इसके लिए सोशल ग्रुप भी बनाए गए. यह गेम लॉन्च के बाद से 500 मिलियन बार डाउनलोड की जा चुकी है. 
 
जिओ के साथ पोकेमोन गो गेम के निर्माताओं की पार्टनरशिप की वजह से  जियो के मैसेजिंग ऐप जियोचैट पर एक एक्सक्लूसिव पोकेमॉन गो चैनल भी मिलेगा. कंपनी ने इस बारे में कहा  है कि ‘पोकेमॉन गो चैनल पोकेमोन गो प्लेयर्स के लिए कम्युनिटी जैसा होगा. यहां प्लयेर्स को डेली टिप्स, कॉन्टेस्ट, क्लू और स्पेसशल इवेंट का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा’ 
 
बता दें कि जिओ ने हाल ही में अपना फ्री इंटरनेट पैक 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. ऐसे में यूज़र्स बिना किसी डेटा को खर्च किये इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.

Tags