Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp लाया नया फीचर, भेजे हुए मैसेज ऐसे करें एडिट और डिलिट

WhatsApp लाया नया फीचर, भेजे हुए मैसेज ऐसे करें एडिट और डिलिट

सबसे पोपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सअप ने एक और धांसू फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर के आने के बाद आप वॉट्सअप पर भेजे हुए मैसेज को आप एडिट और डिलिट कर सकते हैं.

WhatsApp, WhatsApp Delete Feature, WhatsApp Massage Edit Feature, WhatsApp New Feature
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 13:41:07 IST
नई दिल्ली : सबसे पोपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सअप ने एक और धांसू फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर के आने के बाद आप वॉट्सअप पर भेजे हुए मैसेज को एडिट और डिलीट कर सकते हैं.
 
कई बार ऐसा होता है कि आप मैसेज तो किसी और को भेजना चाहते हैं लेकिन ग़लती से किसी और को सेंड हो जाता है. आपकी इसी समस्या को देखते हुए वॉट्सअप ने ये नया फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर का नाम ‘रिवोक’ है जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा.
 
 
फिलहाल सिर्फ ios के बीटा वर्जन पर है
हालांकि यह फीचर फिलहाल आईओएस के बीटा वर्जन के लिए ही उपलब्ध है. भेजे गए मैसेज को थोड़ी देर दबा कर रखने पर रिवोक का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करके आप मैसेज को डिलिट कर सकते हैं.
 
यदि आप रिवोक कर देते हैं तो जिसके पास आपने मैसेज भेजा था उसके फोन से मैसेज हट जाएगा. हालांकि जिसके पास आपने मैसेज भेजा था उसको मैसेज डिलीट करने की जानकारी मिल जाएगी.

Tags