Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Paytm को 48 ग्राहकों ने लगाया 6 लाख का चूना, CBI ने दर्ज किया केस

Paytm को 48 ग्राहकों ने लगाया 6 लाख का चूना, CBI ने दर्ज किया केस

सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से सरकार लेस कैश के इस्तेमाल का नारा बुलंद कर रही है लेकिन देश की सबसे बड़ी ई वालेट कंपनी पेटीएम ने अपने साथ 6.15 लाख रूपये की धोखाधड़ी होने की बात कही है.

Paytm, cbi, cheating with paytm, demonetiozation, tech news, gadget news, inida news
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 10:13:10 IST
नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले के बाद से सरकार लेस कैश के इस्तेमाल का नारा बुलंद कर रही है लेकिन देश की सबसे बड़ी ई वालेट कंपनी पेटीएम ने अपने साथ 6.15 लाख रूपये की धोखाधड़ी होने की बात कही है.
 
दरअसल पेटीएम का दावा है कि 48 ग्राहकों ने उनके साथ 6.15 लाख रुपये की गड़बड़ी की है. सीबीआई ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है. पेटीएम देश की सबसे बड़ी ई वालेट कंपनी है. 
 
पेटीएम के 15 करोड़ से ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं. पेटीएम की ऐप और वेबसाइट के लिए बिना कैश के लेन देन और ई-कॉमर्स और बिल पेमेंट किए जा सकते हैं.
 
सरकार ने जब से पुराने 1000 और 500 के नोटों को बंद किया है तब से लोगों ने बड़ी संख्या में इसे लेन देन के माध्यम के तौर पर अपनाया है. इतना ही नहीं खुद पेटीएम ने भी इस दौरान ऐसे सरल फीचर पेश किये जिससे ऑनलाइन पैसों का लेन देन बहुत आसान हो गया. इसके बाद से लोगों की शिकायतों से संबंधित खबरों का आना तो आम था. 
 
जिसमें ट्रांजैक्शन के ना होने या असफल हो जाने की बातें सामने आ रही थी लेकिन अब पेटीएम ने खुद अपने साथ धोखाधड़ी की बात कही है. अब देखना होगा कि सीबीआई को जांच में क्या कुछ हाथ लगता है.

Tags