Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Honor Magic Smartphone हुआ लॉन्च, कर्व्ड ग्लास के साथ मिलेंगे 3 कैमरे, पढ़िए कीमत

Honor Magic Smartphone हुआ लॉन्च, कर्व्ड ग्लास के साथ मिलेंगे 3 कैमरे, पढ़िए कीमत

हुवावे के ब्रांड हॉनर ने शुक्रवार को नया स्मार्टफोन मैजिक लॉन्च कर दिया. इसे फिलहाल चीन में 3,699 चीनी युआन की कीमत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत करीब 36,000 रुपये तक रह सकती है.

honor, huawei, honor magic, dual rear camera, tech news, gadget news, mobile news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2016 03:48:07 IST
चीन: हुवावे के ब्रांड हॉनर ने शुक्रवार को नया स्मार्टफोन मैजिक लॉन्च कर दिया. इसे फिलहाल चीन में 3,699 चीनी युआन की कीमत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत करीब 36,000 रुपये तक रह सकती है.
 
इस फोन को आज से ही खरीदा जा सकेगा. इसे फ़िलहाल चीन के  वीमॉल, टीमॉल और जेडीडॉटकॉम से खरीदा जा सकता है. अभी कंपनी की ओर से इसके अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. इसे  गोल्डन ब्लैक और पोर्सेलियन व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
 
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो हॉनर मैजिक में प्राइवेसी के लिए एक इंटेलिजेंट सेंसर और रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी है. जिससे कि यूज़र सिर्फ स्क्रीन पर देखने से ही फोन को अनलॉक कर सकते हैं. जिस समय यूजर इस फोन को इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तब मैजिक स्मार्टफोन अपने आप स्क्रीन बंद करके फोन को लॉक कर देगा.
 
इतना ही नहीं इस फोन में बेहद खास फीचर है जो कि स्क्रीन पर तभी नोटिफिकेशन दिखाता है जब यह जान ले कि फोन मालिक के अलावा कोई और फोन को इस्तेमाल नहीं कर रहा है. इसके लिए यूजर को अपने चेहरे को पहले से रजिस्टर करना होगा.  कंपनी ने गूगल नाउ की तरह इस फोन में एक डीप थिंक नाम का फ़ीचर भी दिया है जिससे यूज़र होम बटन दबाकर किसी जगह या टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.
 
ये हैं स्पेसिफिकेशन:
 
स्पेसिफिकेशन के लिहाज से इसमें  5.09 इंच की क्वाडएचडी एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. इसमें ऑक्टा-कोर किरीन 950 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी. यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा.
 
डुअल सिम वाले इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 2900 एमएएच की बैटरी है. कंपनी की माने तो फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ यह फोन  20 मिनट में 70 प्रतिशत जबकि 10 मिनट में 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
 
कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Tags