Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किया 20000mah Mi Power Bank का अपग्रेडेड वर्ज़न, कीमत सिर्फ

Xiaomi ने लॉन्च किया 20000mah Mi Power Bank का अपग्रेडेड वर्ज़न, कीमत सिर्फ

शाओमी ने अपने 20000 एमएएच के मी पावर बैंक का अपग्रेडेड वर्ज़न लॉन्च किया है. इसके पुराने वर्ज़न को 2016 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. चीन में इसकी कीमत 149 चीनी युआन रखी गयी है.

xiaomi, xiaomi power bank, 20000mah power bank, mi.com, tech news, gadget news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2016 06:03:32 IST
नई दिल्ली: शाओमी ने अपने 20000 एमएएच के मी पावर बैंक का अपग्रेडेड वर्ज़न लॉन्च किया है. इसके पुराने  वर्ज़न को  2016 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. चीन में इसकी कीमत 149 चीनी युआन रखी गयी है.
 
जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 1,451 रुपये होती है लेकिन कंपनी ने इसे अपनी भारतीय वेबसाइट पर 2199 रुपए में लिस्ट किया है. यह नया पावर बैंक 2016 में शाओमी का आखिरी प्रोडक्ट हो सकता है. इसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी. यह पावर बैंक काफी हद तक अपने पुराने वर्ज़न जैसा ही है.
 
इसमें  एबीएस प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल हुआ है. हालांकि इससे पहले तक शाओमी के पावर बैंक एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आते रहे हैं. इस नए पावर बैंक के डाइमेंशन में कुछ बदलाव किए गए हैं. यह पॉवर बैंक ज्यादा कॉम्पैक्ट है लेकिन पुराने वेरिएंट से ज़्यादा मोटा भी है.
 

 

यह ज्यादा डेनसिटी वाले लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आता है. इसमें आपको क्विक चार्ज 3.0 और टू-वे फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिलेगा. इसमें दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इस पॉवरबैंक की पावर इतनी है कि इससे आप अपने फोन ही  नहीं लैपटॉप और टेबलेट भी चार्ज कर सकते हैं.

Tags