Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Airtel का धमाकेदार प्लान, किसी भी नेटवर्क पर कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री बातें

Airtel का धमाकेदार प्लान, किसी भी नेटवर्क पर कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री बातें

भारत की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को जल्द ही खुशखबरी देने वाली है. एअरटेल अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री बात करने वाला प्लान लॉन्च करने वाली है.

airtel, Airtel Unlimited Calling Offer, Airtel Offer, Calling Offer, Airtel Data Offer
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2016 18:10:59 IST
नई दिल्ली : भारत की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को जल्द ही खुशखबरी देने वाली है. एअरटेल अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री बात करने वाला प्लान लॉन्च करने वाली है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का यह प्लान 549 रुपए का होगा. जिससे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है. 549 रुपए के इस प्लान से ग्राहकों को एक महीने के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल्स के साथ रोमिंग में इनकमिंग फ्री मिलेगी.
 
डेटा
इसके अलावा 2GB 4G डेटा या बिना 4G वाले उपभोक्ताओं के लिए 1GB डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में 100 एसएमएस भी रोज फ्री मिलेंगे. इस प्लान से ग्राहक विंक म्यूजिक और विंक मूवीज को फ्री में सब्सक्राइब कर सकेंगे.
 
दोगुना डेटा
549 वाले प्लान के अलावा कंपनी का दूसरा प्लान 799 रुपए का होगा. इस प्लान में एयरटेल के ग्राहक को वही सुविधाएं मिलेंगी जो 549 के प्लान में मिल रही हैं लेकिन इस प्लान के तहत हर ग्राहक को दोगुना डेटा यानी 4GB डेटा मिलेगा. वहीं जिन के पास 4G मोबाइल नहीं है उन्हें 2GB डेटा मिलेगा.
 
एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह प्लान लाने वाली है. हालांकि, यह प्लान अभी तक एयरटेल की वेबसाइट पर नहीं दिखाया जा रहा है.

Tags