Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • FB पर जल्द ही अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट के अलावा अब ग्रुप ऑडियो कॉल्स भी कर सकेंगे

FB पर जल्द ही अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट के अलावा अब ग्रुप ऑडियो कॉल्स भी कर सकेंगे

फेसबुक पर चैट या ग्रुप चैट हमारे लाइफस्टाइल में शामिल है या यू कहें FB से हमारी दिन की शुरूआत होती है. दिन पर दिन फेसबुक के बढ़ते यूजर्स को देखते हुए फेसबुक ने दूसरे ऐप की तरह हैं ग्रुप ऑडियो कॉलिंग करने की सुविधा दिलाने पर काम कर रहा है.

Facebook, Messenger, App, Video Calling, Phone, Wattsapp
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 12:13:32 IST

नई दिल्ली: फेसबुक पर चैट या ग्रुप चैट हमारे लाइफस्टाइल में शामिल है या यू कहें FB से हमारी दिन की शुरूआत होती है. दिन पर दिन फेसबुक के बढ़ते यूजर्स को देखते हुए फेसबुक ने दूसरे ऐप की तरह हैं ग्रुप ऑडियो कॉलिंग करने की सुविधा दिलाने पर काम कर रहा है. फेसबुक ने कुछ यूजर्स को डेस्कटॉप पर ग्रुप ऑडियो कॉल्स करने का विकल्प उपलब्ध करा दिया है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

अब कुछ ऐसा होगा FB
फेसबुक लॉग-इन करने पर ग्रुप चैट विंडो खोलने पर आपको ग्रुप ऑडियो कॉल्स करने का ऑप्शन दिखेगा. आपको बता दें कि फेसबुक ने हाल ही में मोबाइल मेसेंजर ऐप पर ग्रुप वॉइस कॉल्स लॉन्च किया था. अब आपके रिश्तेदारों, घर के सदस्यों और ऑफिस के कलीग्स के साथ मजबूती से जुड़ सकेंगे.

फेसबुक का यह फीचर लॉन्च होने के बाद अॉफिस के काम आसान हो जाएंगे या कॉन्फ्रेंस कॉल्स भी आराम से किए जा सकेंगे. अब आपके रिश्तेदारों, घर के सदस्यों और ऑफिस के कलीग्स के साथ मजबूती से जुड़ सकेंगे. यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि यह फीचर हर किसी के फेसबुक अकाउंट पर कब तक उपलब्ध होगा लेकिन इसे सब तक पहुंचाने में फेसबुक देर नहीं करना चाहेगा.
 

Tags