Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब Samsung से करिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च !

अब Samsung से करिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च !

नोटबंदी के बाद भारत में लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे रहे हैं. अब इस ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भी जल्द शामिल हो सकती है.

samsung, Samsung Pay, Digital Transaction, Cashless Transaction, online transaction, Notebandi, Demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2016 16:26:58 IST
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद भारत में लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे रहे हैं. अब इस ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भी जल्द शामिल हो सकती है.
 
कैश की कमी की वजह से लोग ऑनलाइन तरीके से भुगतान कर रहे हैं. जिसके बाद अब सैमसंग अपने मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म ‘सैमसंग पे’ को भारत में अगले साल लॉन्च कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक भारत में फिलहाल सैमसंग पे मोबाइल पेमेंट सर्विस की जांच की जा रही है. 
 
एनएफसी सपोर्ट
एनएफसी सपोर्ट के साथ ही सैमसंग पे, मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन यानी एमएसटी को सपोर्ट करता है. जिससे उन सभी आउटलेट पर भुगतान किया जा सकेगा जहां कार्ड-स्वैपिंग होती है. फिलहाल भारत में अधिकतर दुकानों पर एनएफसी के जरिए भुगतान की सुविधा नहीं है. 
 
नोटबंदी के बाद से ही मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर सैमसंग की ओर से सैमसंग पे को जारी करने या इसकी टेस्टिंग के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Tags