Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब मात्र 20 रूपये में Google दिखायेगा मनचाही फिल्म

अब मात्र 20 रूपये में Google दिखायेगा मनचाही फिल्म

क्रिसमस के मौके पर गूगल आप सभी के लिए ख़ास तोहफा लेकर आया है. अब आप अपनी मनचाही फिल्म का लुत्फ़ सिर्फ 20 रूपये में उठा सकते हैं.

Enjoy movie on Google play for just rupees 20
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 03:50:09 IST
नई दिल्ली: क्रिसमस के मौके पर गूगल आप सभी के लिए ख़ास तोहफा लेकर आया है. अब आप अपनी मनचाही फिल्म का लुत्फ़ सिर्फ 20 रूपये में उठा सकते हैं.
 
 
दरअसल गूगल अपनी ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग सर्विस को प्रमोट करने के लिए ये कदम उठा रहा है. गूगल प्ले मूवी पर आप सिर्फ 20 रूपये जो चाहे वो फिल्म देख सकते हैं. इसमें सुसाइड स्क्वाड, फाइंडिंग डोरी, जंगल बुक, सुलतान, एक्स मेन ऐपोकलिप्स जैसी बड़ी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं.
 
 
और ऐसा नहीं है कि इस ऑफर का लाभ सिर्फ क्रिसमस या न्यू ईयर पर ही उठाया जा सकेगा. गूगल इस ऑफर को 23 जनवरी तक जारी रखेगा. गूगल के इस ऑफर में झोल सिर्फ ये है कि 20 रूपये में फिल्म देखने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला प्रोमो कोड सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकेगा.
 
 
इस लिहाज से आप किसी एक फिल्म का लाभ 20 रूपये में उठा पाएंगे और यहां यह साफ़ कर देना जरुरी है कि ये फिल्म आपको किराए पर मिलेगी और इसे आप सेव कर के नहीं रख पाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल प्ले मूवी पर जा सकते हैं. 

 

Tags