Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • मोबाइल जल्दी चार्ज करने के 5 बेस्ट तरीके

मोबाइल जल्दी चार्ज करने के 5 बेस्ट तरीके

आज लगभग हर एक आदमी के हाथ में स्मार्टफोन है, लेकिन जिसको देखो वह बैटरी की समस्या से परेशान है. जहां भी प्लग देखते हैं मोबाइल को चार्ज में लगा देते हैं, लेकिन कुछ तरीके अपनाने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चल सकती है और जल्दी चार्ज भी हो सकती है.

Mobile Phone, Mobile Charge, Smartphone, Best ways to Mobile Charging
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 07:54:44 IST
नई दिल्ली : आज लगभग हर एक आदमी के हाथ में स्मार्टफोन है, लेकिन जिसको देखो वह बैटरी की समस्या से परेशान है. जहां भी प्लग देखते हैं मोबाइल को चार्ज में लगा देते हैं, लेकिन कुछ तरीके अपनाने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चल सकती है और जल्दी चार्ज भी हो सकती है.
 
1. मोबाइल को बंद रखें- जब भी आप मोबाइल चार्ज करें तो उसे बंद करके ही करें. इसका फायदा ये होगा कि मोबाइल की जो बैटरी खपत होती है वह बचेगी और फोन जल्दी चार्ज होगा.
 
 
2. फ्लाइट मोड में – मोबाइल को चार्ज के दौरान फ्लाइट मोड में डाल देना भी एक बेहतरीन तरीका है. इसका लाभ है कि नेटवर्क सर्च में जो बैटरी खर्च होती है वह बचेगी. हालांकि इसके लिए आपको रात का इंतजार करना पड़ेगा.
 
 
3. तापमान का ख्याल रखें – फोन को चार्ज करते समय रुम का तापमान का भी ख्याल रखें. यह सलाह तो कंपनी भी देती है. इसके लिए जरुरी है कि चार्जिंग के समय फोन पर सूर्य की रौशनी न पड़े.
 
4. यूएसबी पोर्ट को कहें नो – यूएसबी पोर्ट से चार्ज करने की बजाय प्लग से चार्ज करना ज्यादा बेहतर होगा. बिजली से बैटरी जल्दी चार्ज होती है.
 
 
5. असली चार्जर – मोबाइल फोन को कभी भी फूटपाथ पर मिल रहे चार्जर का इस्तेमाल न करें. फोन के साथ मिले अधिकारिक चार्जर भी प्रयोग करें. इसका फायदा ये होगा कि आपका फोन सेफ रहेगा और जल्दी चार्ज होगा.
 

Tags