Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Twitter का नया फीचर, ट्वीट को किया जा सकेगा एडिट !

Twitter का नया फीचर, ट्वीट को किया जा सकेगा एडिट !

लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लोगों को तब परेशानी का सामना करना पड़ता है जब कोई ट्वीट कर दिया हो और उसे एडिट करने की जरूरत महसूस हो. लेकिन अब नए साल में यूजर को इस समस्या से निजात मिल सकती है.

twitter, tweets, Edit, feature, Jack Dorsey, social media
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 12:09:44 IST
नई दिल्ली : लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लोगों को तब परेशानी का सामना करना पड़ता है जब कोई ट्वीट कर दिया हो और उसे एडिट करने की जरूरत महसूस हो. लेकिन अब नए साल में यूजर को इस समस्या से निजात मिल सकती है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल ट्व‍िटर एक नया फीचर लेकर आ सकता है जिसमें यूजर को अपने भेजे गए ट्वीट को भी एडिट करने का विकल्प मिलेगा. ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने इस ओर इशारा किया है.
 
ट्वीट एडिटिंग फीचर
डॉर्सी के मुताबिक ट्विटर पर गलतियों को ठीक करने के लिए ट्वीट एडिटिंग फीचर की सबसे ज्यादा मांग हो रही है. इस पर जल्द से जल्द काम पूरा किया जा रहा है.
 
फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिग को लेकर किसी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर्स की अभी जांच की जा रही है.

Tags