Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • भारत में इसी महीने लॉन्च हो सकता है honor 6x, पढ़िए कीमत और फीचर्स

भारत में इसी महीने लॉन्च हो सकता है honor 6x, पढ़िए कीमत और फीचर्स

हुवावे की सब ब्रांड कंपनी हॉनर जल्द भारत में अपना नया और दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. ऐसी ख़बरें हैं कि जनवरी के आखिर में हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है.

honor 6x,honor,honor india,huawei,huawei india,mobiles,android, Tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2017 07:41:17 IST
नई दिल्ली: हुवावे की सब ब्रांड कंपनी हॉनर जल्द भारत में अपना नया और दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. ऐसी खबरें हैं कि जनवरी के आखिर में  हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल भारत में इसकी कीमत क्या होगी इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 से 16 हज़ार तक रह सकती है.
 
बता दें कि चीन में अक्टूबर में इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किये गये थे. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन है. भारतीय कीमतों के हिसाब से ये फोन 9,885 रुपये में लॉन्च हो सकता है.
 
वहीं 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट जो कि चीन में 1299 चीनी युआन में उपलब्ध है वह करीब 12,850 रुपये तक का मिल सकता है. इसके अलावा  4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1599 चीनी युआन यानि कि 15,825 रुपये में मिल सकता है. 
 
 
भारत में हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन में गोल्ड, सिल्वर, ग्रे, ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट लॉन्च किये जाने की उम्मीद है. 
 
स्पेसिफिकेशन 
 
इसमें आपको 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ मिलता है. इसमें कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 इंटिग्रेटेड है. इसमें रैम 3 जीबी और 4 जीबी तक मिलेगी और स्टोरेज के मामले में इसमें  32 जीबी स्टोरेज और  64 जीबी स्टोरेज तक मी सकती है. इन्हें आप 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं. 
 
 
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा. हॉनर 6एक्स में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है. इसका मतलब है कि आप एक वक्त में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे.
 
इसकी सबसे बड़ी खासियत  डुअल कैमरा सेटअप है. रियर में इसमें  एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.  यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस मिलेगा और  सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ सभी जरुरी सेंसर भी मिल जाते हैं. इसके अलावा इस फोन को पावर देने के लिए 3270 एमएएच की बैटरी दी गयी है. ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
 

Tags